टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड में ही खेलेगा ये इंडियन स्पिनर

वॉरसेस्टरशर अश्विन से पुन: करार का प्रयास कर रहा था और अब उसे बीसीसीआई से हरी झंडी मिली है.

Advertisement
अश्विन अश्विन

विश्व मोहन मिश्र

  • ,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वॉरसेस्टरशर के साथ करार किया है. वह टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद इंग्लैंड में ही रुककर काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो राउंड में हिस्सा लेंगे.

अश्विन काउंटी चैंपियनशिप के अंतिम दो मैचों के लिए से जुड़ेंगे. ये मैच चेम्सफोर्ड में एसेक्स, जबकि ब्लैकफिंच न्यू रोड में यॉर्कशर के खिलाफ खेले जाएंगे.

वॉरसेस्टरशर की ओर से जारी बयान के अनुसार पहले भी टीम की ओर से खेल चुके 31 साल के अश्विन काउंटी के विदेशी खिलाड़ी के रूप में वेन पर्नेल की जगह लेंगे.

Advertisement

टेस्ट से पहले कोहली के इस बयान पर तुनके फिरंगी गेंदबाज, कहा- झूठा!

काउंटी ने पिछली गर्मियों में अंतिम चार मैचों के लिए अश्विन से करार किया था. इस भारतीय गेंदबाज ने मैदान के अंदर और बाहर प्रभाव छोड़ते हुए टीम को डिविजन वन में जगह दिलाने में मदद की थी.

अश्विन ने चार मैचों में दो बार पारी में पांच विकेट चटकाने के अलावा कुल 20 विकेट हासिल किए और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 की औसत से रन भी बनाए.

वॉरसेस्टरशर कई महीनों से अश्विन से पुन: करार का प्रयास कर रहा था और अब उसे बीसीसीआई से हरी झंडी मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement