जोहानिसबर्ग में सीरीज सील कर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी विराट ब्रिगेड

सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद भारत को अब साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है.

Advertisement
टीम इंडिया टीम इंडिया

तरुण वर्मा

  • जोहानिसबर्ग,
  • 09 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला कल शाम 4:30 बजे से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार भारतीय टीम अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी.

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

सीरीज में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद भारत को अब साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक और जीत की जरूरत है. इससे पहले 2010- 11 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने 2-1 से बढत बनाई थी, लेकिन सीरीज 3-2 से गंवा दी.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक भारत ने न्यूलैंड्स में जीत के साथ ही 1992-93 के बाद साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में पहली बार लगातार तीन मैच जीते. अब चौथा मैच जीतकर भारत आईसीसी वनडे रैकिंग में नंबर वन पर अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगा.

एक-एक कर कोहली के मुरीद हुए पाकिस्तानी, अब जुड़ा अफरीदी का नाम

टीम इंडिया

तीसरे वनडे से पहले शिखर धवन ने कहा था कि टीम हर मैच जीतना चाहती है और ड्रेसिंग रूम में आत्ममुग्धता का माहौल कतई नहीं है. केपटाउन में विराट कोहली ने 34वां वनडे शतक लगाकर मोर्चे से अगुवाई करते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने बाद में कहा कि बाकी मैचों में भी इसी आक्रामकता को बरकरार रखेंगे.

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मिलकर 30 में से 21 विकेट ले चुके हैं और कोहली के आत्मविश्वास का यह भी कारण है. भारत का वांडरर्स के मैदान पर औसत रिकॉर्ड रहा है. यहां सात वनडे में से भारत ने तीन जीते और चार गंवाए. इसमें 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार शामिल है.

Advertisement

यहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2011 में भारत ने जीत दर्ज की थी, जब मुनाफ पटेल के चार विकेट की मदद से भारत ने एक रन से रोमांचक जीत हासिल की थी.

अफ्रीका के खिलाफ लगातार 11वें वनडे में रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझते दिखे हैं. उनका अफ्रीका के खिलाफ पिछले 11 मैचों में औसत 12.10 है और भारतीय टीम प्रबंधन के लिए यह चिंता का सबब होगा.

आखिर क्यों पिंक वनडे में टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटेंगे डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने न्यूलैंड्स पर कलाई के पांच अलग-अलग स्पिनरों के साथ अभ्यास किया, लेकिन चहल और यादव का सामना नहीं कर सके. मेजबान के लिए राहत की बात एबी डिविलियर्स की वापसी है जो बाकी तीन मैच खेलेंगे.

डिविलियर्स का आज फिटनेस टेस्ट होगा और उनकी उपलब्धता के बारे में तभी फैसला लिया जाएगा. यदि वह खेलते हैं तो तीसरे नंबर पर उतरेंगे और जेपी ड्यूमिनी चौथे नंबर पर खिसक जाएंगे.  ऐसे में डेविड मिलर या खाया जोंडो में से एक को बाहर रहना होगा. एडेन मार्करम टीम की कप्तानी करते रहेंगे.

टीमें:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, एडेन मार्करम (कप्तान), एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, फेहलुकवायो और इमरान ताहिर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement