भारतीय टीम ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आखिरी लीग मैच में नेपाल को आठ विकेट से हराकर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला 17 जनवरी को बांग्लादेश से होगा.
इस मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत ने उसे 37.5 ओवर में 156 रन ही बनाने दिए. भारत की तरफ से प्रकाश जयरमैया ने 2 जबकि कप्तान अजय रेड्डी, रामबीर, प्रेम कुमार और जफर इकबाल ने एक-एक विकेट झटके.
जवाब में भारत ने दो विकेट पर 157 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. 'मैन ऑफ द मैच' अजय गरिया ने 29 गेंदों पर 54, महेंदर ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 और रामबीर ने 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए. इस तरह से भारत ने लीग चरण में अपने सभी मैच जीते.
वीरू ने अफ्रीकी बॉलर पर ली चुटकी- 'लुंगी' डांस करेगा या हमारे बल्लेबाज कराएंगे?
इससे पहले भारत ने शुक्रवार को अपने तीसरे मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 282 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया.
283 रनों के टारगेट के जवाब में भारत ने 34 ओवर में 7 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया था.
विश्व मोहन मिश्र