यू-19 विश्वकपः सरफराज और अवेश का जादू, क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत

अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को ग्रुप डी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 120 रन से हराकर भारत ने यह बढ़त हासिल किया.

Advertisement
जीत का सिलसिला बरकरार जीत का सिलसिला बरकरार

केशव कुमार

  • मीरपुर,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अपने आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को ग्रुप डी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 120 रन से हराकर भारत ने यह बढ़त हासिल किया. भारत अपने अगले मैच में नेपाल से भिड़ेगा जो क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है.

सरफराज और अवेश का चला जादू
धीमी पिच पर टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम ने सरफराज के 74 रन की मदद से आठ विकेट पर 258 रन बनाए. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रिषभ पंत और मध्यक्रम के बल्लेबाज अरमान जाफर ने भी क्रमश: 57 और 46 रन की पारियां खेली. ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर ने भी 42 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 31.3 ओवर में 138 रन पर ही सिमट गई.

Advertisement

गेंदबाजी में भी अव्वल रहा भारत
अवेश ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. लोमरोर ने बल्ले के बाद गेंद से भी असरदार प्रदर्शन करते हुए 7.3 ओवर में 47 रन देकर पांच विकेट चटकाए. अवेश ने 11वें ओवर तक ही न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 16 रन कर दिया था. उसके बाद भारत की जीत तय मानी जा रही थी. स्लिप में वाशिंगटन सुंदर ने भी कुछ अच्छे कैच लपके.

शुरुआत में थमी थी सांस
इससे पहले भारत के लिए पंत और सरफराज ने तीसरे विकेट के लिए उस समय 89 रन जोड़े. तब तक टीम 19 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. अरमान और लोमरोर ने भी छठे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 83 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के मारे जबकि मुंबई के सरफराज ने 80 गेंद की अपनी पारी के नौ चौके मारे. इन दोनों ने हालांकि जमने के बाद अपने विकेट गंवाए. डेल फिलिप्स की गेंद पर पंत ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच थमाया. वहीं नाथन स्मिथ की गेंद को सरफराज विकेटों पर खेल गए. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान ने इसके बाद 49 गेंद में दो चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement