पाकिस्तान ने भारत को ओवल में 180 रनों से शिकस्त दी. वनडे में रन के लिहाज से पाकिस्तान की टीम इंडिया पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले पाकिस्तान ने 2005 में भारत पर 159 रनों से जीत हासिल की थी. उसने दिल्ली में वह जीत पाई थी. उस वनडे में पाकिस्तान ने 304 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन टीम इंडिया 144 रनों पर सिमट गई थी.
PAK के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी हार
1.180 रन से, ओवल में : 2017
2. 159 रनों से दिल्ली में : 2005
3. 143 रनों से जयपुर में : 1999
-भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल में दूसरा छक्के लगते ही चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार छक्कों का शतक पूरा हो गया. अबतक चैंपियंस ट्रॉफी के किसी भी संस्करण में छक्कों का शतक नहीं लगा था. इससे पहले 2009 में सर्वाधिक 92 छक्के लगे थे.
चैंपिंयस ट्रॉफी में कब-कब कितने छक्के लगे
2017- 113
2009- 92
2013- 68
2000- 58
2004- 57
2006- 54
2002- 48
1998- 42
-आखिरी बार 2003 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने लगातार मैचों में 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की थी. अब 2017 में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों -फखर जमां और अजहर अली ने दो लगातार मैचों में 118 और 128 रनों की पार्टनरशिप की.--चैंपियंस ट्रॉफी-2017 में भारत के खिलाफ पहले मैच में मो. आमिर ने पहला ओवर मेडन रखा. उस ओवर को रोहित शर्मा ने मेडन खेला. इसके बाद उसी के खिलाफ फाइनल में भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर मेडन फेंका. इस बार पाकिस्तान के अजहर अली ने मेडन खेला.
-युवराज सिंह ने अपने वनडे करियर का आगाज 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी से किया था. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उतरने के साथ वे 7 आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
आईसीसी फाइनल जिनमें युवराज खेले
- आईसीसी नॉकआउट (2000)
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2002)
- आईसीसी वर्ल्ड कप (2003)
- आईसीसी वर्ल्ड कप-टी-20 (2007)
- आईसीसी वर्ल्ड कप (2011)
- आईसीसी वर्ल्ड कप-टी-20 (2014)
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2017)
टीम इंडिया के पिछले तीन वनडे फाइनल
जुलाई 2013: ट्राई सीरीज, इंडीज vs श्रीलंका - जीते
जून 2013: चैंपियंस ट्रॉफी vs इंग्लैंड - जीते
अप्रैल 2011: वर्ल्ड कप vs श्रीलंका - जीते
पाकिस्तान के पिछले तीन वनडे फाइनल
मार्च 2014: एशिया कप vs श्रीलंका - हारे
मार्च 2012: एशिया कप vs बांग्लादेश -जीते
जून 2008: किटप्लाई कप vs भारत - जीते
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पहली बार पहले बल्लेबाजी कर रही है.
विश्व मोहन मिश्र