भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज की अभी संभावना नहीं, 50 ओवर का होगा 2023 एशिया कप: रमीज राजा

पाकिस्तान को उम्मीद है कि 2023 में उसके यहां होने वाले एशिया कप का आयोजन शानदार होगा. PCB चीफ रमीज राजा ने भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भी बयान दिया है.

Advertisement
Rameez Raja (Photo: AP) Rameez Raja (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • 50 ओवर का होगा 2023 एशिया कप
  • वर्ल्डकप से ठीक पहले होना है आयोजन

Ind Vs Pak: पाकिस्तान में होने वाला 2023 का एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट के रूप में खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रमीज राजा ने बयान दिया है कि ये टूर्नामेंट सितंबर में खेला जाएगा, जो पाकिस्तान में ही होगा.

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर रमीज राजा का कहना है कि अभी ऐसा होता मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि अभी काफी कुछ काम किया जाना बाकी है. 

Advertisement

सोमवार को रमीज राजा ने कहा कि एशिया क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान में 2023 का एशिया कप करवाने पर हामी भरी है, जो 50 ओवर फॉर्मेट का होगा. ये सितंबर में खेला जाना है, ये टाइमिंग अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 वर्ल्डकप के साथ बिल्कुल ठीक बैठती हैं. 

बता दें कि अभी भारत की ओर से इसपर कोई बयान नहीं दिया गया है, दोनों देशों के बीच संबंध अभी भी तनाव से भरे हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान में एशिया कप होता है तब क्या भारतीय टीम वहां का दौरा करेगी, ये देखने लायक होगा. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार करती है तो टूर्नामेंट को UAE शिफ्ट करने पर विचार हो सकता है. 

अगले साल भी श्रीलंका में एक एशिया कप खेला जाएगा, जो टी-20 फॉर्मेट का होगा. वो इसलिए क्योंकि अगले साल एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप है, ऐसे इसे उससे जोड़ा गया है.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर रमीज राजा ने कहा कि उन्होंने सौरव गांगुली, जय शाह से मुलाकात की है. हमारी कोशिश है कि क्रिकेट को राजनीति से दूर किया जाना चाहिए, ताकि क्रिकेट जारी रह सके. 

ध्यान रहे कि भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे वक्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है, दोनों देशों ने हालांकि आईसीसी इवेंट्स में एक-दूसरे का सामना किया है. टी-20 वर्ल्डकप में भी दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. 

(एजेंसी से इनपुट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement