टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई टेस्ट अब तीन दिन में ही नतीजे की तरफ मुड़ गया है. भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 62 रन पर ही समेट दिया. फिर पहली पारी में 263 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाया. यह लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है, कि इतनी बड़ी बढ़त के बावजूद फॉलोऑन क्यों नहीं खिलाया.
इस पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जवाब दिया है. उन्होंने क्रिकबज से कहा कि मुझे यह लगता है और आप सब भी समझ सकते हैं कि टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाना है. यदि आप किसी एक टेस्ट को तीन या चार दिन में जीत लेते हो तो आपको कोई एक्स्ट्रा पॉइंट तो मिलेगा नहीं.
दिनेश कार्तिक ने कहा कि साथ ही यह ऐसी पिच (वानखेड़े) है, जहां आप जितनी बल्लेबाजी करोगे, यह उतनी खराब होती जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया को दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को पटखना ज्यादा आसान हो जाएगा.
बल्लेबाजों को मौका देना चाहते हैं कोहली
कार्तिक ने कहा कि टीम इंडिया के पास अब बल्लेबाजी में खुद को आजमाने का मौका है, क्योंकि उन्होंने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है. उनके पास काफी लीड है. मुझे यकीन है कि वे चेतेश्वर पुजारा को कुछ रन बनाने का मौका देना चाहते हैं.
क्रिकेटर बोले कि विराट कोहली के पास भी बल्लेबाजी करने और बनाने का मौका है. मुझे यकीन है कि वे टीम घोषित जरूर करेंगे. हालांकि, यह गेंदबाजों को आराम देने को लेकर बिल्कुल भी नहीं किया गया है. मैच में अभी तीन दिन बाकी हैं, ऐसे में वे जल्दबाजी नहीं करना चाहते.
यदि प्वाइंट्स सिस्टम में ऐसा होता कि फॉलोऑन देने से ज्यादा फायदा मिलता, तब समझ में आता कि कुछ गलती हुई, लेकिन ऐसा नहीं है. इसलिए मेरा मानना है कि उनका फॉलोऑन नहीं देने का फैसला सही है. कोहली एंड मैनेजमेंट बल्लेबाजों को मौका देना चाहते हैं.
aajtak.in