टीम इंडिया का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन धुरंधरों की हुई वापसी

India name squad for australia odi and t20i series: टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में वापसी हुई है. कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था.

Advertisement
Indian Cricket Team Indian Cricket Team

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज के लिए भारत ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. अपने घर पर भारत को कंगारुओं के खिलाफ दो मैचों की टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड और वेल्स की मेजबानी में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में अब कुछ ही महीने बाकी हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ 7 इंटरनेशनल मैच हैं.

Advertisement

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 टीम में वापसी हुई है. कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों और टी-20 सीरीज से आराम दिया गया था. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित ने कप्तानी की थी. इसके अलावा गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया था. दिनेश कार्तिक और तेज गेंदबाज खलील अहमद को बाहर कर दिया गया है.

कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लोकेश राहुल की भी टीम में वापसी हुई है. राहुल और ऋषभ पंत को वनडे के लिए टीम में चुना गया है.दिनेश कार्तिक को टी-20 सीरीज में फिर से टीम में चुना गया है जबकि वनडे से उन्हें बाहर कर दिया गया है. हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या दोनों भाइयों को टी-20 में शामिल किया गया है.

Advertisement

चयनकर्ताओं ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में केवल दो ही स्पिनर टीम में चुने हैं. कुलदीप को टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. उनकी जगह मयंक मार्कंडेय को मौका दिया गया है. हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को सभी पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वनडे सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है. उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को पहले दो वनडे मैचों के लिए शामिल किया गया है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है. वनडे सीरीज की शुरुआत दो मार्च से होगी जबकि सीरीज का अंतिम वनडे 13 मार्च को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया आईपीएल की तैयारियों में जुट जाएगी.

भारत- ODI स्क्वॉड (पहले दो वनडे मैचों के लिए)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल.

भारत- ODI स्क्वॉड (आखिरी तीन वनडे के लिए)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत.

Advertisement

भारत- T-20I स्क्वॉड

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय.

दौरे का कार्यक्रम

पहला टी 20: 24 फरवरी, विशाखापत्तनम

दूसरा टी 20: 27 फरवरी, बेंगलुरु

पहला वनडे: 2 मार्च, हैदराबाद

दूसरा वनडे: 5 मार्च, नागपुर

तीसरा वनडे: 8 मार्च, रांची

चौथा वनडे: 10 मार्च, मोहाली

पांचवां वनडे: 13 मार्च, दिल्ली

उल्लेखनीय है कि हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरै में भारत ने कंगारू टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement