T20 World Cup Team India: कोई खिलाड़ी या टीम नहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में ये है भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन!

टी-20 वर्ल्ड कप का मिशन भारतीय टीम ने शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया को पहले वॉर्म अप मैच में हराने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदान भी हैं, क्योंकि यहां मैदानों की लंबाई ज्यादा है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के मैदान बनेंगे चिंता का विषय? (File Pic) ऑस्ट्रेलिया के मैदान बनेंगे चिंता का विषय? (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना सफर शुरू कर लिया है. 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की. भारत को अभी 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वॉर्म-अप मैच खेलना है, इसके बाद 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ पहला ग्रुप मैच होगा. 

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग चुनौतियों का सामना करना है, लेकिन एक मुश्किल ऐसी भी है जिसका तोड़ खुद ही निकालना होगा. कोई विरोधी टीम या खिलाड़ी नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान ही भारत के लिए सबसे बड़ी मुश्किल बनने जा रहे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में काफी बड़े हैं मैदान

ऑस्ट्रेलिया के सात मैदानों पर वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, इनमें मेलबर्न, सिडनी और ब्रिस्बेन के ऐतिहासिक मैदान भी हैं. अगर मेलबर्न की बात करें तो यहां बाउंड्री 86 मीटर तक है, जबकि सिडनी में यह लंबाई 92 मीटर तक जाती है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग मैदानों की बड़ी बाउंड्री टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनी है. 

कप्तान रोहित ने निकाला है यह तोड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वॉर्म-अप मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बाउंड्री पर बात भी की. उन्होंने कहा कि हमें अभी काफी सुधार करना होगा, हम 10-15 रन अधिक बना सकते थे. यह एक बढ़िया पिच थी, जहां बल्ले पर बॉल आ रही थी. आपको यहां पर काफी स्मार्ट तरीके से खेलने होगा, क्योंकि यहां बड़ी बाउंड्री हैं. रोहित बोले कि इसलिए सिंगल और डबल्स लेना जरूरी है, ताकि आप हर ओवर में 8-9 रन तक ला सकें और फिर बड़े स्कोर पर फोकस कर सकें.

अगर पहले वॉर्म-अप मैच की ही बात करें तो भारत ने इस मैच में 8 छक्के लगाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से 6 ही छक्के लगाए गए. गौरतलब है कि टीम इंडिया के पास केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या जैसे बिग हिटर हैं. ऐसे में बड़े शॉट खेलने में भी टीम इंडिया को दिक्कत नहीं होगी. 

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
•    23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान,  दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
•    27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
•    30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
•    2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
•    6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement