रिकी पोंटिंग ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी का सही विकल्प हैं ऋषभ पंत

रिकी पोटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे अच्छे विकल्प हैं. इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जानी है.

Advertisement
Rishabh Pant and Ms dhoni Rishabh Pant and Ms dhoni

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आगामी विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे अच्छे विकल्प हैं. इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जानी है और पोटिंग ने कहा कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह भारतीय टीम में स्थान के प्रबल दावेदार हो जाएंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में पंत के मैदान पर रहने के दौरान 'धोनी, धोनी' के नारे लगे थे. 'क्रिकबज' ने पोटिंग के हवाले से बताया, 'मैं समझता हूं कि वास्तव में मेरे और अन्य प्रशिक्षकों के लिए यह एक बड़ा काम है कि हम पंत को पिछले दिनों जो हुआ उसे भुलाने में मदद करें.

पहली बार खारिज हुआ था IPL, 11 साल में बदल दी क्रिकेटरों की जिंदगी

वह शायद भाग्यशाली थे कि यह चीज अंत के कुछ मैचों में हुई क्योंकि इस तरह के दबाव में पूरे पांच मैच खेलना मुश्किल होता और अब वह उस प्रतियोगिता में वापस आए गए हैं, जिसमें उन्होंने पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया है.'

पोटिंग ने कहा, 'अगर वह हमारे लिए एक-दो गेम जीत सकते हैं तो सब कुछ भुला दिया जाएगा. मुझे भारतीय विश्व कप टीम में दूसरे विकेटकीपर के रूप में उनसे बेहतर कोई नहीं दिखाई दे रहा.' आईपीएल के 12वें संस्करण में पॉटिंग दिल्ली के मुख्य कोच हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement