चीफ सेलेक्टर प्रसाद बोले- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए यह टीम इंडिया का बेस्ट बॉलिंग अटैक

पांच गेंदबाजों के अटैक में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जो एक दूसरे से काफी अलग हैं.

Advertisement
उमेश और शमी उमेश और शमी

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली ,
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के पांच तेज गेंदबाजों के आक्रमण को बेस्ट बॉलिंग अटैक करार दिया क्योंकि हर गेंदबाज में कुछ अलग तरह की गेंद डालने की काबिलियत है.

पांच गेंदबाजों के अटैक में इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं, जो एक दूसरे से काफी अलग हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक प्रसाद ने कहा, ‘मैं विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक पर प्रतिक्रिया नहीं कर सकता लेकिन हमारे नजरिए से देखो तो यह दक्षिण अफ्रीका दौरा करने वाला बेस्ट में से एक गेंदबाजी आक्रमण है.’

प्रसाद ने कहा, ‘आप देखिए उमेश (यादव) और (मोहम्मद) शमी भले ही 140 की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हों लेकिन वे तब भी गेंद को स्विंग करते हैं. हमारे पास भुवी (भुवनेश्वर कुमार) भी हैं, जो गेंद को हर तरह से स्विंग करा सकता है.'

टीम इंडिया को चुनौती देने के लिए पूरी तरफ फिट हैं अफ्रीकी स्पीड स्टार डेल स्टेन

प्रसाद ने कहा, 'हमने बुमराह को शामिल किया है, जिसमें विविधता है. इशांत (शर्मा) हमेशा मौजूद है और हार्दिक (पंड्या) एक अलग आयाम देते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसलिए हमने जो चुने हैं, वो पांच अलग तरह के वैराइटी वाले गेंदबाज हैं.’ भारत की ज्यादातर टेस्ट जीत घरेलू मैदान पर ही मिली हैं, प्रसाद को लगता है कि कठिन दौरे से पहले इतनी सारी जीत के साथ जाना अच्छी चीज है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट मैचों में इतनी सारी जीत के साथ जो आत्मविश्वास मिलता है, भले ही ये सारी जीत घरेलू मैदान पर मिली हों, लेकिन जीत के साथ जाना हमेशा ही अच्छा होता है. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि यह हमारी सबसे संतुलित टीमों में से एक है.’

भारत को दबाव में डालेगा द. अफ्रीका का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण: स्मिथ

प्रसाद ने कहा, ‘यह शानदार समूह है और सबसे अहम है कि हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के तौर पर वहां जा रहे हैं.’ पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की तरह ही प्रसाद भी अजिंक्य रहाणे की घरेलू मैचों में खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. रहाणे श्रीलंका के खिलाफ पांच पारियों में केवल 17 रन ही जुटा सके हैं.

प्रसाद ने कहा, ‘हम चिंतित नहीं हैं. जब हम विदेश जाते हैं तो वह हमारा मुख्य खिलाड़ी होता है. अगर आप विदेश में उसका प्रदर्शन देखो तो आपको उसकी प्रशंसा करनी होगी. उसने दुनिया भर में रन जुटाए हैं. मैं बिलकुल भी परेशान नहीं हूं. वह इन सब चीजों से ऊपर है और इस तरह के हालात से निपटने के लिए वह काफी वर्ष खेल चुका है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement