भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा. पार्श्वी चोपड़ा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
भारतीय टीम को जीत के लिए 108 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 14.2 ओवरों में हासिल किया. श्वेता सेहरावत ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे. वहीं सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली. हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले.
न्यूजीलैंड की रही थी खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पांच रनों के स्कोर पर ही अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था. एना ब्राउनिंग (1) को जहां मन्नत कश्यप ने सौम्या तिवारी के हाथों कैच आउट कराया. वहीं एमा मैकलियोड को दो रनों के निजी स्कोर पर टाइटस साधू ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
फिर गेज-प्लीमर ने संभाली पारी
दो विकेट गिरने के बाद जॉर्जिया प्लीमर और विकेटकीपर विकेटकीपर इसाबेला गेज ने 37 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन गेज के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया जो आखिरी ओवर तक जारी रहा. नतीजतन न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन ही बना पाई.
प्लीमर ने 32 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे. वहीं इसाबेल गेज ने चार चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली. इन दोनों के अलावा कप्तान इजी शार्प (13) और कैली नाइट (13 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाईं. भारतीय टीम की ओर से पार्श्वी चोपड़ा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं टी. साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को भी एक-एक विकेट मिला.
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर
1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात (ग्रुप मैच)
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
6. न्यूजीलैंड को हरा फाइनल का टिकट हासिल किया
aajtak.in