India- Bangladesh Playing 11 2nd test Kanpur: कानपुर में रोहित शर्मा ने अपनाया पुराना फॉर्मूला, बांग्लादेशी टीम ने भी चली चाल, जानें प्लेइंग-11

भारत और बांग्लादेश के बीच आज (27 स‍ितंबर) से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेड‍ियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम और बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में बड़ा अंतर देखने को मिला है. बांग्लादेश मुकाबले में 3 स्प‍िनर संग खेलने उतरी है. वहीं भारतीय टीम ने 3 पेसर्स पर भरोसा जताया है. मैच में टॉस रोहित ने जीता.

Advertisement
India- Bangladesh Playing 11 2nd test Kanpur (PTI) India- Bangladesh Playing 11 2nd test Kanpur (PTI)

aajtak.in

  • कानपुर (उत्तर प्रदेश),
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

भारत और बांग्लादेश टीम के बीच आज (27 स‍ितंबर) से दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम और बांग्लादेश की प्लेइंग 11 में बड़ा अंतर देखने को मिला है. बांग्लादेश मुकाबले में 3 स्प‍िनर संग खेलने उतरी है. वहीं भारतीय टीम ने 3 पेसर्स पर भरोसा जताया है. कुल मिलाकर भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया. 

Advertisement

रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा क‍ि वह उसी प्लेइंग 11 के साथ खेलने उतर रहे हैं, ज‍िसने चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज की थी. वहीं बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज नाह‍िद राणा और तस्कीन अहमद को इस टेस्ट मैच में नहीं उतारा. उनकी जगह स्प‍िनर तैजुल इस्लाम को मौका द‍िया, वहीं तेज गेंदबाज खाल‍िद अहमद की भी बांग्लादेश टीम में एंट्री हुई.

यानी देखा जाए तो भारतीय टीम 3 पेसर (बुमराह, स‍िराज, आकाश दीप) और 2 स्प‍िनर (अश्व‍िन, जडेजा) के साथ खेलने उतरी है. वहीं बांग्लादेशी टीम 2 पेसर (हसन महमूद, खाल‍िद अहमद) और 3 स्प‍िनर (तैजुल इस्लाम, मेहदी हसन म‍िराज, शाक‍िब अल हसन) के साथ खेलने उतरी है. 

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत के आंकड़े 
1952 में कानपुर के ग्रीनपार्क में सबसे पहले कोई टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने 7 मुकाबले यहां जीते हैं. वहीं 3 मुकाबलों में उसे हार मिली है. वहीं 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम कानपुर के मैदान में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतर रही है. 

Advertisement

भारत की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

17 सीरीज से भारत है अजेय 
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है.

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड 
कुल मैच 14 
भारत जीता 12 
बांग्लादेश जीता 0 
ड्रॉ 2  

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज 
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता 
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता 
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement