IND vs WI, 3rd ODI: दीपक चाहर ने फिर दिखाया दम, बल्ले से दिया योगदान, जड़े 2 छक्के

दीपक चाहर ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रनों की शानदार पार्टनरशिप कर भारत को उबार लिया. वॉशिंगटन सुंदर ने 33 रनों की बेशकीमती पारी खेली. 

Advertisement
Deepak Chahar (bcci) Deepak Chahar (bcci)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • भारत-WI के बीच तीसरा वनडे अहमदाबाद में
  • दीपक-सुंदर ने खेली उपयोगी पारियां

IND vs WI, 3rd ODI: भारत ओर वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दीपक चाहर का बल्ले से जलवा देखने को मिला है. आठवें नंबर पर उतरते हुए दीपक ने 38 रनों की तूफानी पारी खेल दी, जिसमें चार चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. उनके इस उपयोगी पारी की बदौलत भारतीय टीम 265 तक पहुंच पाई.

Advertisement

मुकाबले में भारतीय टीम के एक समय 187 रन पर छह विकेट गिर चुके थे और उसका 250 रनों तक पहुंचना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा था. ऐसी स्थिति में दीपक चाहर ने इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 53 रनों की शानदार पार्टनरशिप कर भारत को उबार लिया. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 33 रनों की बेशकीमती पारी खेली.

क्लिक करें-  Ind Vs Wi, T20 Series: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते टी-20 सीरीज से बाहर हुए KL राहुल-अक्षर पटेल

दीपक चाहर भारत के लिए बल्ले से योगदान देते रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने समाप्त हुए वनडे सीरीज के समापन मुकाबले में दीपक चाहर ने तूफानी अर्धशतक बनाया. दीपक चाहर ने पिछले साल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भी बल्ले से दमखम दिखाया था. 2021 में ही श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 69 रन बनाकर उन्होंने हारा हुआ मुकाबला जिता दिया था.

Advertisement

वॉशिंगटन सुंदर भी चोट एवं कोविड-19 से उबरने के बाद भारतीय दल में लौटे हैं. पिछले साल सुंदर  भारत के इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान काउंटी एकादश की ओर से खेलते हुए वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह आईपीएल 2021 के यूएई लेग और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़ा था. पिछले महीने साउथ अफ्रीका दौरे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सुंदर को टीम में जगह मिली थी, लेकिन वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement