पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मोहाली में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं. विराट भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक और मुकाम पूरा कर लिया है. विराट कोहली ने टेस्ट करियर में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए हैं. मोहाली टेस्ट से पहले विराट कोहली को यह मुकाम हासिल करने के लिए 38 रनों की जरूरत थी.
8 हजार पूरे करने वाले छठे भारतीय
श्रीलंका के खिलाफ 38वां रन पूरा करते ही विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे करने वाले 6वें बल्लेबाज बन गए हैं. विराट से पहले इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) शामिल हैं. विराट कोहली को 8 हजार रन पूरे करने के लिए 169 पारियां लगीं. विराट मोहाली में अच्छी शुरुआत के बाद 45 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने 154 पारियों में 8 हजार पूरे किए थे. वहीं, विराट इस मामले में 169 पारियों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. पिछले कुछ समय से विराट कोहली स्पिन गेंदबाजों के विरुद्ध संघर्ष करते नजर आते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी लेफ्ट आर्म स्पिनर लसिथ एम्बुल्डेनिया ने विराट को क्लीन बोल्ड किया.
विश्व क्रिकेट में टेस्ट सबसे तेज 8 हजार रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है, उन्होंने 152 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. लंबे समय से विराट के 71वें शतक का इंतजार जारी है. विराट कोहली लंबे समय से इस फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट ने अपनी पारी की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की, लेकिन एक बार फिर से वह स्पिनर के सामने आउट हो गए और उनके 71वें टेस्ट शतक का इंतजार और लंबा हो गया.
aajtak.in