IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया का 'मिशन अफ्रीका' शुरू, नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते दिखे केएल राहुल Video

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisement
KL Rahul (@Getty/Twitter) KL Rahul (@Getty/Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:07 AM IST
  • टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन शुरू
  • दिल्ली में खेला जाएगा पहला टी20

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है. इसके लिए केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने नेट प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है. केएल राहुल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़  ने सबसे पहले नेट्स में पसीना बहाना बहाया. वहीं बॉलर्स का टीम फीजियो के साथ स्पेशल सेशन  हुआ.

Advertisement

पहले टी20 मैच के लिए नेट सीजन शाम के लिए निर्धारित किया गया है, ताकि टीम इंडिया के प्लेयर्स खुद को ढाल सकें. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पूरे सेशन पर नजर रख रहे हैं क्योंकि कुछ खिलाड़ी आगामी इंग्लैंड दौरे के साथ-साथ टी 20 विश्व कप में भी जगह बनाने चाहेंगे. प्रैक्टिस सेशन में तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर नजरें रहेंगी, जो पहली बार टीम  इंडिया से जुड़े हैं. दीपक हुड्डा और हार्दिक पंड्या के प्रैक्टिस सेशन पर भी टीम मैनेजमेंट की नजरें होंगी.

भारत के खिलाफ इतिहास रचने का मौका

टी20 में अभी टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है और वह लगातार 12 मैच जीत चुकी है. इस शानदार सफर में भारत ने अफगानिस्तान (1), नामीबिया(1), स्कॉटलैंड(1), न्यूजीलैंड(3), वेस्टइंडीज (3) और श्रीलंका (3) को मात दी है. यदि भारतीय टीम पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में अफगानिस्तान और रोमानिया को पछाड़ देगी.

Advertisement

भारतीय टीम फिलहाल टी20 रैंकिंग (270 रेटिंग अंक) में टॉप पर है. दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड एवं पाकिस्तान उससे ज्यादा पीछे नहीं है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को सीरीज जीतना होगा, नहीं तो उसे नंबर-1 की रैंकिंग गंवानी पड़ सकती है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें -

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement