IND vs SA: जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ीं, अब ये स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी में आ गई थी. अब पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले उसे एक और झटका लगा.

Advertisement
Mohammed Siraj injury (getty) Mohammed Siraj injury (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत की चिंताएं बढ़ीं 
  • मोहम्मद सिराज को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी 

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी में आ गई थी. अब पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले उसे एक और झटका लगा.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपना चौथा ओवर फेंकते समय हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बाद मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह चोट तब लगी, जब सिराज अपनी अंतिम ओवर की गेंद फेंकने के लिए दौड़े, लेकिन इसे पूरा करने में असमर्थ रहे.

Advertisement

अपने रन-अप लेने के बाद वह क्रीज पर बॉल फेंकने पहुंचे. ठीक उसी समय उन्हें कुछ तकलीफ हुई, जिसके चलते वह डिलीवर नहीं कर सके. सिराज को कठिनाई में देखकर फिजियो मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सिराज लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते दिखाई दिए. शार्दुल ठाकुर ने ओवर की बाकी की एक गेंद डाली.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अभी तक सिराज की इंजरी को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सिराज के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न आ गई थी, जिसके चलते उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा था. कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जिन्हें अभी तक दक्षिण अफ्रीका में अपना कौशल दिखाने का मौका नहीं मिला है, पेट में दर्द के चलते दूसरे टेस्ट में चयन की दौड़ से बाहर हो गए थे.

Advertisement

भारत की पहली पारी 202 रनों पर ढेर

 उधर, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 202 रनों पर सिमट गई थी. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 और रविचंद्रन अश्विन ने 46 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को जानसेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं कैगिसो रबाडा और डुआने ओलिवर को तीन-तीन सफलताएं मिलीं.

जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 35 रन बना लिए थे. कीगन पीटरसन 14 और डीन एल्गर 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं. साउथ अफ्रीका का इकलौता विकेट एडन मार्करम के रूप में गिरा, जो मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement