वर्ल्ड कप: अपने शॉट से रोहित शर्मा नाखुश, मैच के बाद कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान पर भारत को मिली 89 रनों से जीत के बाद रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने शॉट से खुश नहीं हूं.

Advertisement
रोहित शर्मा (तस्वीर- GETTY) रोहित शर्मा (तस्वीर- GETTY)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

वर्ल्ड कप मुकाबले में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए महा मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने खुद के खेल पर नाराजगी जताई. पाकिस्तान पर भारत को मिली 89 रनों से जीत के बाद रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने शॉट से खुश नहीं हूं.

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा, 'हम एक टीम के रूप में खेले और इससे मुझे बहुत खुशी है. हम पूरा मैच अच्छे से खेलना चाहते थे लेकिन बारिश ने बाधा डाली. यह कई बार निराशाजनक हो जाता है क्योंकि बारिश के कारण हमारा आखिरी खेल भी धुल गया था.'

उन्होंने कहा, 'हमारा खेल को लेकर जैसा इरादा था, हमने वैसा ही खेला. हालांकि, मैं उस शॉट को खेलने के तरीके से नाखुश था, जिस पर आउट हुआ. मैं गेंद को समझने में विफल रहा.'

रोहित ने अपने आउट होने पर कहा, 'जब आप सेट होते हैं तो आप अधिक से अधिक रन प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए जब मैं आउट हुआ तो यह एक निराशाजनक था. आप विश्वास कीजिए, मैं दोहरे शतक के बारे में नहीं सोच रहा था.'

उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छी पिच थी और मैं यथासंभव लंबे समय तक बल्लेबाजी जारी रखना चाहता था. हम अपनी साझेदारी लंबा ले जाना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से मैं गलत समय पर आउट हो गया. मुझे लगता है कि राहुल ने वास्तव में अच्छा खेला, उन्होंने समय लिया और उस समय इसकी आवश्यकता थी. हमें एक अच्छी शुरुआत मिली और हमने वहां से बड़े स्कोर की नींव रखी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement