India in the World Cup Semi Finals: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल 1 मुकाबले में मुकाबला है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस तरह टीम इंडिया के पक्ष में एक संयोग भी बना है. दरअसल, 2011 के वर्ल्ड कप में जब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और जीत दर्ज की थी. ठीक वैसा ही आज (15 नवंबर) को हुआ है.
दरअसल, 2011 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में पहले खेलते हुए 260/9 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम खेलने उतरी तो वह 231 (49.5/50) रन बना सकी. यह मैच तब मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया था.
उसके बाद टीम इंडिया 2015 और 2019 में दोनों ही बार टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में दोनों ही बार बाद में बल्लेबाजी की. इन दोनों ही बार टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा था. ऐसे में मुंबई में सब कुछ सही रहा तो टीम इंडिया एक बार फिर यह मैच जीतकर 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेलने के लिए उतरेगी.
रोहित ने बनाया छक्कों का रिकार्ड
इस पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने एक धांसू रिकॉर्ड बना दिया. रोहित ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में 50 या उससे ज्यादा छक्के लगाए. रोहित ने इस दौरान क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, उन्होंने 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 49 छक्के लगाए थे. ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने अबतक 43 छक्के लगाए हैं. रोहित के अबतक 51 छक्के हैं.
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
aajtak.in