बुरे दौर से गुजर रहे भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई टेस्ट में टॉस से ठीक पहले चोटिल होकर बाहर हो गए. कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले रहाणे हैमस्ट्रिंग खिंचाव के चलते मुंबई टेस्ट में नहीं खेल पाए.
कप्तान विराट कोहली की वापसी और श्रेयस अय्यर के कानपुर में शानदार डेब्यू के बाद सीनियर बल्लेबाजों पर टीम से बाहर होने की तलवार लटक रही थी. कानपुर में रहाणे पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.
सोशल मीडिया में इसी बात को आधार बनाकर यूजर्स ने मीम की बाढ़ ला दी. लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि रहाणे को बाहर बिठाने के लिए चोट का बहाना दिया गया है. कई फैंस का यह भी मानना है कि रहाणे को उनकी खराब बल्लेबाजी के लिए मुंबई टेस्ट से बाहर किया गया है. कुछ फैंस ट्विटर पर BCCI को ट्रोल भी कर रहे हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह खुद कप्तान विराट कोहली ने ली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की जगह जयंत यादव को मौका दिया गया है. जयंत यादव टीम इंडिया में चार साल बाद वापसी कर रहे हैं.
वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को भी कप्तान केन विलियमसन के रूप में बड़ा झटका लगा. विलियमसन भी चोट की वजह से मुंबई टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. विलियमसन की जगह टॉम लैथम टीम की कमान संभाल रहे हैं और केन की जगह डैरिल मिचेल को मौका दिया गया है.
aajtak.in