IND vs NZ Test: टीम इंडिया को मयंक ने बचाया, कोहली-पुजारा ने किया निराश

मयंक अग्रवाल ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर भारतीय टीम को संकट से उबारा है. मयंक ने शुभमन गिल के साथ शानदार ओपनिंग साझेदारी की थी, लेकिन चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम इंडिया पर दबाव काफी बढ़ गया था.

Advertisement
Mayank Agarwal (PTI) Mayank Agarwal (PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • मयंक ने करियर का चौथा टेस्ट शतक जमाया
  • कोहली और पुजारा बिना खाता खोले आउट हुए

मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड के बीच महत्वपूर्ण मुकाबले में खलल डालने की कोशिश की. 2019 विश्व कप और टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद मुंबई में बारिश की वजह से टॉस में 2:30 घंटे की देरी हुई. टीम इंडिया के लिए इस टेस्ट में अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा चोट की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं, वहीं कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. केन की जगह लैथम कीवी टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

Advertisement

मयंक अग्रवाल का धमाकेदार शतक

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रावल (नाबाद 120 रन, 246 गेंदें, 14 चौके, 4 छक्के) ने भारतीय टीम के लिए पहले दिन संकटमोचक की भूमिका निभाई है. मयंक ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा. टेस्ट क्रिकेट में मयंक का यह चौथा शतक है. मयंक ने ओपनिंग साझेदार शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों  ने पहले 6-7 ओवर आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे कीवी टीम को अपनी रणनीति बदलकर 8वें ओवर में ही स्पिन गेंदबाज को लगाना पड़ा. 

कोहली और पुजारा ने किया निराश

दोनों ने मिलकर 80 रनों की साझेदारी की, लेकिन शुभमन गिल का विकेट गिर जाने के बाद कीवी टीम ने शानदार वापसी की, एजाज पटेल ने शुभमन गिल (44) के विकेट के बाद एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के विकेट भी झटक लिए. एजाज ने शानदार स्पेल निकालते हुए टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया था. दोनों सीनियर बल्लेबाज शून्य पर पैवेलियन लौटे. 80 रनों पर 3 विकेट गिर जाने के बाद कानपुर में शानदार डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने मयंक के साथ 80 रनों की साझेदारी की. 

Advertisement

... एजाज पटेल को नहीं मिला साथ

एजाज पटेल ने चाय के बाद एक बार फिर से कीवी टीम को ब्रेक दिलाया, अय्यर 18 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट खेल रहे एजाज (29-10-73-4) ने न्यूजीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिल पाया. लैथम का नील वैग्नर को न खिलाने का निर्णय कीवी टीम के लिए भारी पड़ सकता है. अगर एजाज के साथ दूसरे छोर पर भी गेंदबाज दबाव बनाने की कोशिश करते तो शायद भारतीय टीम के लिए मुश्किल बढ़ सकती थी.

दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल के साथ ऋद्धिमान साहा क्रीज पर मौजूद हैं. साहा (नाबाद 25) और मयंक के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने काफी सहज नजर आ रहे हैं. 

दूसरे दिन मैच जल्दी शुरू होने की उम्मीद है और मयंक एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ते हुए दिख रहे हैं. वहीं, दूसरे दिन के शुरुआती पहले घंटे में कीवी टीम जल्दी विकेट निकालकर मैच में वापसी की उम्मीद करेगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 70 ओवरों में 4 विकेट खोकर 221 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल 120 रन पर नाबाद हैं और साहा 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement