इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इससे पहले एक वक्त बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने 164 रनों पर थाम लिया. मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत को 3 गेंदों पर 3 रन बनाने हैं. ऋषभ पंत स्ट्राइक पर हैं.
वेंकटेश अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार.
भारत को 6 गेंदों पर 10 रन बनाने हैं. ऋषभ पंत 13 और वेंकटेश अय्यर 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं. डेरिल मिचेल आखिरी ओवर करने जा रहे हैं.
18 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन है. ऋषभ पंत 12 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
17वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का तीसरा विकेट गिर चुका है. सूर्यकुमार यादव को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया है. सूर्यकुमार ने 40 गेंदों पर 62 रनों का योगदान दिया, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 142 रन है. सूर्यकुमार यादव 62 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत को 24 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है.
सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा अर्धशतक है.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 115 रन है. सूर्यकुमार यादव 45 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 36 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए है.. कप्तान रोहित शर्मा 45 और सूर्यकुमार यादव 37 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच अबतक 54 रनों की बेहतरीन साझेदारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- Ind Vs Nz: सिराज के जज्बे को सलाम...चोट लगी तो पट्टी बांधकर की बॉलिंग, विकेट भी लिया
11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 89 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 45 और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत को 54 गेंदो पर 76 रनों की दरकार है.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 85 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 43 और सूर्यकुमार यादव 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों के बीच अबतक 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 39 और सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
सात ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 63 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 38 और सूर्यकुमार यादव छह रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छठे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिल गई है. केएल राहुल को मिचेल सेंटनर ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 14 बॉल पर 15 रनों का योगदान दिया.
कप्तान और उप-कप्तान ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. 5 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 50 रन है. रोहित शर्मा 31 और केएल राहुल 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. बोल्ट के इस ओवर में 21 रन आए.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 15 और केएल राहुल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टिम साउदी के इस ओवर में 15 रन आए.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं. केएल राहुल 6 और रोहित शर्मा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यह भी पढ़ें- VVS Laxman: NCA के लिए VVS लक्ष्मण का 'त्याग', कमाई होगी कम, परिवार संग शिफ्ट होंगे बेंगलुरु
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी डाल रहे हैं.
19 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 157 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र और मिचेल सेंटनर तीन-तीन रन बनाकर खेल रहे हैं.
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम सेफर्ट 12 रन बनाकर चलते बने हैं. सेफर्ट को भुवनेश्वर कुमार ने सूर्यकुमार यादव के हाथों लपकवाया.
18 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 152 रन है. टिम सेफर्ट 12 और रचिन रवींद्र 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
18 वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं. गुप्टिल को दीपक चाहर ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. गुप्टिल ने 42 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और तीन चौके उड़ाए.
17.1 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 150 रन हो चुका है. मार्टिन गुप्टिल 70 और टिम सेफर्ट 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 130 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 56 और टिम सेफर्ट 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. गुप्टिल का विकेट लेना भारत के लिए अहम रहेगा, जो पूरी तरह सेट हो चुके हैं.
यहां क्लिक करें- Ind vs Nz, Toss: आते ही काम शुरू...कैप्टन रोहित ने जीता टॉस, तो गदगद हो गया Twitter, Memes
15 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 123 रन है. मार्टिन गुप्टिल 54 और टिम सेफर्ट 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 31 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह गुप्टिल का भारत के खिलाफ यह पहला टी20 अर्धशतक है.
13वें ओवर की 5वीं गेंद पर अश्विन ने भारत को एक और सफलता दिलाई है. ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मार्क चैपमैन को रविचंद्रन अश्विन ने बोल्ड कर दिया. चैपमैन ने 50 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 59 और मार्टिन गुप्टिल 42 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 105 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
चैपमैन ने अक्षर की गेंद पर छक्का लगाकर 45 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह चैपमैन का न्यूजीलैंड के लिए पहला टी20 अर्धशतक है.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 81 रन है. मार्क चैपमैन 43 और मार्टिन गुप्टिल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक रवैया अपना लिया है.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 42 और मार्टिन गुप्टिल 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन हॉन्गकॉन्ग के लिए दो वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है. मार्क चैपमैन 41 और मार्टिन गुप्टिल 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 48 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 35 और मार्टिन गुप्टिल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. न्यूजीलैंड का स्कोर फिलहाल एक विकेट पर 41 रन है. मार्क चैपमैन 30 और मार्टिन गुप्टिल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दीपक चाहर ने इस ओवर में 15 रन लुटा दिए.
पांच ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 25 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 20 और मार्टिन गुप्टिल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अबतक खास बात यह रही है कि गुप्टिल ने महज छह गेंदों का सामना किया है.
3 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 15 रन है. मार्क चैपमैन 13 और मार्टिन गुप्टिल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में कुल चार रन बने.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 11 रन बना लिए हैं. मार्क चैपमैन 9 और मार्टिन गुप्टिल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए.
NZ: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
यहां क्लिक करें- Ind Vs NZ, Playing 11: IPL के इस सुपरस्टार ने किया डेब्यू, बढ़ेंगी हार्दिक पंड्या की मुश्किलें!
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.
भारत टीम हालिया टी20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. टी20 फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा के रूप में भारतीय टीम को एक नया कप्तान मिला है. वहीं हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की भी शुरुआत इस मुकाबले से हो रही है.
यहां क्लिक करें- India vs New Zealand T20 Live Streaming: कहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी-20 मैच?
यहां क्लिक करें- IND vs NZ: द्रविड़-रोहित की टीम इंडिया में किसे मिलेगी जगह? New Zealand के खिलाफ ये हो सकती है Playing 11
यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz, T20: हमारे घर में भी न्यूजीलैंड ‘असली शेर’! द्रविड़-रोहित की टेंशन बढ़ा देंगे ये आंकड़े