भारतीय क्रिकेट और उसके फैन्स के लिए सितंबर का महीना व्यस्त रहने वाला है. इस महीने टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज खत्म होने के 5 दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2021 के दूसरे चरण की शुरुआत हो जाएगी. यानी कि 30 दिनों के इस महीने में टीम इंडिया के खिलाड़ी 22 दिन क्रिकेट के मैदान पर गुजारेंगे.
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. वह यहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं और दो बाकी हैं. अगले दो मुकाबले 2 सितंबर से 14 सितंबर के बीच खेले जाएंगे. सीरीज का चौथा मैच 2 से 6 सितंबर तक खेला जाएगा. जबकि पांचवां मैच 10-14 सितंबर तक होगा.
टीम इंडिया का ये दौरा 14 सितंबर को समाप्त होगा और उसके बाद वह UAE के लिए रवाना हो जाएगी. भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -2021 के दूसरे चरण में हिस्सा लेने के लिए UAE में होंगे. वे अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे.
सितंबर में 22 मैदान पर दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी
2-6 सितंबर- भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
10-14 सितंबर-भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट
19 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
20 सितंबर- कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
21 सितंबर- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
22 सितंबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
23 सितंबर- मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स
24 सितंबर- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
25 सितंबर- दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
26 सितंबर- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
27 सितंबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
28 सितंबर-कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
29 सितंबर- राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
30 सितंबर- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
aajtak.in