Team India: टीम इंडिया में सेलेक्शन से हैरान हैं आकाश दीप, कही दिल छूने वाली बात

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी भारतीय टीम में जगह मिली है. आकाश दीप टीम इंडिया में सेलेक्शन से हैरान हैं. आकाश दीप ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी.

Advertisement
आकाश दीप आकाश दीप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. तेज गेंदबाज आकाश दीप को भी टीम में जगह मिली है. 27 साल के आकाश दीप पहली बार टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. हालांकि आकाश दीप हांगझोउ एशियन गेम्स और साउथ अफ्रीका टूर पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. आकाश नई और पुरानी दोनों गेंदों से ही स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं.

Advertisement

'इसकी उम्मीद नहीं थी कि...'

टेस्ट टीम में पहली बार सेलेक्शन होने पर आकाश दीप का बयान आया है. आकाश दीप टीम इंडिया में अपने सेलेक्शन से हैरान हैं. आकाश दीप ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी. आकाश दीप ने पीटीआई से कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखता हूं तो मुझे निकट भविष्य में टेस्ट टीम में चुन लिया जाता. लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि तीसरे मैच में ही मुझे राष्ट्रीय टीम में जगह मिल जाएगी.'

यह भी पढ़ें: Team India Squad: टीम इंडिया में बिहार के इस 'स्विंग एक्सप्रेस' को मौका, मिला जन्मदिन का खास तोहफा

आकाश ने आगे कहा, 'मेरे पिताजी मुझे बिहार पुलिस कांस्टेबल या राज्य सरकार में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की परीक्षा देने के लिए कहते थे. वह उन सरकारी नौकरी के आवेदन पत्र भरते थे और मैं परीक्षा देने जाता था और खाली फॉर्म जमा करके वापस आ जाता था.' आकाश ने इस बीच 6 महीने के अंदर अपने पिता और बड़े भाई को खो दिया, जिससे सारे परिवार की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई.

Advertisement

दोस्त ने की थी आकाश की मदद

उन्होंने कहा, 'मेरे पापा और भैया का 6 महीने में देहांत हो गया. मेरे पास अब खोने के लिए कुछ नहीं था. यही प्रेरणा थी कि मुझे कुछ करना है क्योंकि परिवार की जिम्मेदारी लेनी है. 'एक दोस्त की मदद से आकाश को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक क्लब की तरफ से खेलने का मौका मिला लेकिन उनकी कमाई टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से होती थी.

आकाश दीप ने बताया, 'मैं अपने क्लब की तरफ से लेदर बॉल की क्रिकेट खेलता था. लेकिन शुरू में उससे कमाई नहीं होती थी, इसलिए मैं महीने के तीन या चार दिन टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था जिससे मुझे प्रतिदिन 6000 रुपए मिल जाते थे. इस तरह से महीने में मैं बीस हजार रुपये कमा लेता था.'

यह भी पढ़ें: Team India Squad Announced for England Series: तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान... कोहली ने फिर लिया ब्रेक, जडेजा-राहुल की वापसी

आकाश दीप बिहार के रहने वाले हैं जहां एक समय क्रिकेट को करियर के रूप में नहीं देखा जाता था. उन्होंने कहा, 'बिहार में तब क्रिकेट के लिए कोई उचित मंच नहीं था. खासकर जहां का मैं रहने वाला हूं, वहां क्रिकेट खेलना अपराध माना जाता था. कितने ही माता-पिता अपने बच्चों से कहते थे कि आकाश से दूर रहो. वह पढ़ाई नहीं करता और उसकी संगत में रहकर बिगड़ जाओगे.'

Advertisement

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप का जन्म साल 1996 में बिहार के रोहतास जिले में हुआ था. आकाश दीप के पिता नहीं चाहते थे कि उनका बेटा क्रिकेटर बने.आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं. आकाश ने अबतक 29 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 103, 42 और 48 विकेट लिए.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement