IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया को दो बड़े झटके, रोहित-विराट ने चयनकर्ताओं के सामने खड़ी की ये चुनौती

टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहां भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस दौरे से पहले से ही भारत को दो बड़े झटके लगे हैं और टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

Advertisement
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

टीम इंडिया को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है जहां भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इस दौरे से पहले से ही भारत को दो बड़े झटके लगे हैं और टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे पहले दिग्गज गेंदबाज अश्विन ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

Advertisement

दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी को लेकर उठे कयास के बीच रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. तब ऐसा माना गया था कि चयनकर्ता रोहित शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देना चाहते हैं. उनकी जगह किसी और नाम पर मंथन शुरू हो गया है. इसी बीच रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. नए कप्तानों की रेस में विराट कोहली का भी नाम रेस में था. लेकिन रोहित के संन्यास के बाद विराट कोहली के संन्यास की भी अटकलें चलने लगीं. आखिरकार 12 मई को विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया.

टीम इंडिया के सामने चुनौती

दो दिग्गजों के अचानक संन्यास के फैसले ने टीम इंडिया के समायोजन को मुश्किलों में डाल दिया है. पहली मुश्किल ये है कि आखिर दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम को कैसे संतुलित किया जाएगा. क्योंकि इंग्लैंड दौरे पर अनुभवी खिलाड़ियों की खासा जरूरत है.

Advertisement

वहीं, अब नए कप्तान को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. खबरें हैं कि भारतीय चयनकर्ता नए कप्तान के नाम पर चर्चा करने और टीम सेलेक्शन के लिए अगले सप्ताह बैठक कर सकते हैं. स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगला टेस्ट कप्तान बनने से इनकार कर दिया है. बूम बूम बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण सीरीज के सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते हैं.

भारतीय चयनकर्ता उस खिलाड़ी को प्राथमिकता देने जा रहे हैं, जो सीरीज के पांचों मुकाबले खेल सके. शुभमन गिल या ऋषभ पंत को अब टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही इन्हीं दोनों में किसी एक को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा 24 मई तक होने की उम्मीद है. बता दें कि बुमराह की चोट हमेशा टीम के लिए चिंता का कारण रही है.

चुनौती ये है कि आखिर किस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाएगी.साथ ही टीम के संतुलन को भी ध्यान में रखना होगा. वहीं, मैनेजमेंट बुमराह जैसे खिलाड़ियों की अनदेखी का भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगी.

भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल (2025) 
- 20-24 जून: पहला टेस्ट, हेडिंग्ले 
- 2-6 जुलाई: दूसरा टेस्ट, बर्मिंघम 
- 10-14 जुलाई: तीसरा टेस्ट, लॉर्ड्स 
- 23-27 जुलाई: चौथा टेस्ट, मैनचेस्टर 
- 31 जुलाई-4 अगस्त: पांचवां टेस्ट, द ओवल

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement