विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में यादगार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 157 रनों से धूल चटाई थी. इस जीत की खास बात यह रही कि भारत ने 50 साल बाद ओवल में टेस्ट मैच जीता. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला शुक्रवार (10 सितंबर) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. सीरीज में भारत 2-1 से आगे है.
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया 1936 से खेल रही है. भारतीय टीम ने यहां (1936-2014) अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसे चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं. 5 टेस्ट ड्रॉ पर छूटे. यानी 85 साल हो गए हैं, लेकिन भारत को अब तक इस मैदान पर अंग्रेजों के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है.
मेजबान इंग्लैंड ने अब तक मैनचेस्टर में ओवरऑल 81 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसे 31 मैचों में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 35 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला.
... 2014 में मिली थी करारी हार
भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2014 के दौरे पर खेला था. तब उसे इंग्लैंड के हाथों पारी और 54 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में महज 152 रन बनाए थे. भारत के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक 71 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने छह विकेट चटकाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाए थी. इंग्लैंड के लिए जोस बटलर, जो रूट और इयान बेल ने अर्धशतक जड़े.
दूसरी पारी में बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन एकबार फिर भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे. टीम इंडिया की दूसरी पारी 162 रनों पर सिमट गई और उसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 46 रन बनाए. इंग्लिश टीम के लिए मोईन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे.
क्या बदलेगा 85 साल पुराना इतिहास?
विराट ब्रिगेड मैनचेस्टर में 85 साल पुराना इतिहास बदलने को बेताब होगी. वैसे भी भारतीय टीम ने हालिया सालों में अपने प्रदर्शन से कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं और विपक्षी टीमों को उनके घर में मात दी है. ओवल मैदान में भारतीय ने पचास सालों से नहीं जीतने के सिलसिले को तोड़ा था. गौरतलब है कि इससे पहले भारत को 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में ओवल के मैदान पर एकमात्र जीत मिली थी.
मौजूदा सीरीज के लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में भी विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही विराट कोहली लॉर्ड्स मैदान पर कपिल देव और एमएस धोनी के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए थे.
2021 की शुरुआत में भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा में कंगारुओं का घमंड तोड़ा था, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 32 सालों से अजेय थी. उस मुकाबले में भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 और शुभमन गिल ने 91 रनों बनाए थे. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 328 रनों का लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
मैनचेस्टर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड
1936 – मुकाबला ड्रॉ रहा
1946 – ड्रॉ
1952 - इंग्लैंड की पारी और 207 रनों से जीत
1959 – इंग्लैंड 171 रनों से जीता
1971 – ड्रॉ
1974 – इंग्लैंड ने 113 रनों से मैच जीता
1982 – ड्रॉ
1990 – ड्रॉ
2014 – इंग्लैंड की पारी और 54 रनों से जीत
aajtak.in