बिना बुमराह और घातक हो जाते हैं DSP सिराज, अब ओवल में इंग्लैंड को किया ढेर, आंकड़े हैं खतरनाक

मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारतीय पेस बैटरी ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में जो गेंदबाजी की, वो काफी समय तक याद रखी जाएगी. जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की जिम्मेदारी और बढ़ गई थी.

Advertisement
ओवल टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने (Photo: Getty Images) ओवल टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने (Photo: Getty Images)

अनुराग कुमार झा

  • लंदन,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के चलते टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर करने में सफल रही. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज थी. इन दो दिग्गजों के बिना भारतीय टीम ने शुभमन गिल की अगुवाई में मैदान पर जैसा प्रदर्शन किया, वो काबिलेतारीफ है. 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की यादगार जीत के हीरो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे. सिराज ने पहली पारी में चार विकेट झटके. वहीं दूसरी इनिंग्स में उन्होंने पांच विकेट चटकाकर टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. सिराज ने ही गस एटकिंसन के रूप में मैच का आखिरी विकेट चटकाया. सिराज ने इस मैच में 190 रन देकर 9 विकेट चटकाए, जो उनका किसी टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारतीय पेस बैटरी ने ओवल टेस्ट में जो गेंदबाजी की, वो काफी समय तक याद रखी जाएगी. जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की जिम्मेदारी और बढ़ गई थी. भारतीय गेंदबाजों ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. सिराज का प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने बखूबी साथ दिया. प्रसिद्ध कृष्णा ने ओवल टेस्ट मैच में 8 और आकाश दीप ने 2 विकेट लिए. यानी ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के जो 19 विकेट गिरे, वो भारतीय तेज गेंदबाजों ने झटके. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी में क्रिस वोक्स बैटिंग करने नहीं आए थे.

Advertisement

सिराज ने इस सीरीज में लिए सर्वाधिक विकेट
31 साल के मोहम्मद सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने 9 पारियों में 32.43 के एवरेज से 23 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 2 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जो इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में 185.3 ओवर्स की गेंदबाजी की, जो उनकी फिटनेस को दर्शाता है.

आंकड़े बताते हैं कि जब जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो मोहम्मद सिराज और खतरनाक हो जाते हैं. मोहम्मद  सिराज और जसप्रीत बुमराह एक साथ कुल 25 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान सिराज का औसत 35.00 रहा और उनके खाते में 74 विकेट दर्ज हुए. बूम बूम बुमराह के बिना मोहम्मद सिराज ने अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.10 की औसत से 49 विकेट चटकाए. 

मोहम्मद सिराज ने जो 41 टेस्ट मैच खेले हैं, उसमें उन्होंने 31.05 की औसत से 123 विकेट झटके. सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में पांच मौकों पर पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. इस दौरान केवल एक ही मौके पर जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. जब बुमराह खेलते हैं तो सारी जिम्मेदारी उनपर आ जाती है. लेकिन जब बुमराह नहीं खेलते हैं तो बाकी के गेंदबाज आगे आकर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने एजबेस्टन और ओवल टेस्ट मैच में जीत हासिल की. इन दोनों मैचों में बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement