Advertisement

India vs England: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज, इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया

aajtak.in | अहमदाबाद | 25 फरवरी 2021, 8:32 PM IST

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे. अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 7 विकेट चटकाए.

India vs England 3rd Test

हाइलाइट्स

  • अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत
  • इंग्लैंड को 10 विकेट से दी मात
  • भारत के सामने था 49 रनों का लक्ष्य
  • अक्षर पटेल ने मैच में लिए 11 विकेट
8:00 PM (4 वर्ष पहले)

10 विकेट से जीती टीम इंडिया

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे. अक्षर पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए तो वहीं आर अश्विन ने 7 विकेट चटकाए.
 

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से 14 रन दूर भारत

Posted by :- Devang Gautam

6 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 35 रन बना लिए हैं. वो जीत से 14 रन दूर है. शुभमन गिल 15 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से 32 रन दूर भारत

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच को जीतने के लिए भारत को 32 रन और चाहिए. भारत के सामने 49 रनों का टारगेट हैं और उसने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

7:00 PM (4 वर्ष पहले)

डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर 11-0

Posted by :- Devang Gautam

49 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 49 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 और शुभमन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
6:43 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 49 रनों का टारगेट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई है. टेस्ट क्रिकेट में ये उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है. भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने होंगे. जीत के साथ ही वो सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ले लेगा. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट लिए. 
 

6:36 PM (4 वर्ष पहले)

80 रन पर इंग्लैंड के गिरे 9 विकेट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड हार की कगार पर है. 80 रन पर उसके 9 विकेट गिर चुके हैं. भारत से वो 47 रन आगे है. आर अश्विन ने 4 और अक्षर पटेल ने 5 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल ने टेस्ट करियर में तीसरी बार 5 विकेट लिए हैं.

6:09 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने रचा इतिहास

Posted by :- Devang Gautam

स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने जोफ्रा आर्चर को LBW आउट कर ये कारनामा किया. इंग्लैंड को उन्होंने सातवां झटका दिया है. 68 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. अश्विन 400 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हो गए हैं. 
 

6:05 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को छठा झटका

Posted by :- Devang Gautam

आर अश्विन ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है. उन्होंने ऑली पोप को बोल्ड किया. पोप 12 रन बनाकर आउट हुए. 66 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. इसी के साथ अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 399 विकेट भी हो गए हैं. 

5:52 PM (4 वर्ष पहले)

अहमदाबाद में अक्षर का कहर

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. अक्षर ने कप्तान जो रूट को LBW किया है. रूट 19 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल का ये चौथा विकेट है. इसी के साथ उन्होंने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल का ये दूसरा ही टेस्ट मैच है. इंग्लैंड का स्कोर 56-5 है. 

Advertisement
5:41 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन ने स्टोक्स को फिर बनाया शिकार

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक बार फिर बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया है. उन्होंने स्टोक्स को LBW किया. स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड को ये चौथा झटका है. 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर अश्विन ने विकेट लिया है. 17.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 50-4 है. 
 

5:36 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 50-3

Posted by :- Devang Gautam

17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए हैं. रूट 18 और स्टोक्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 34-3

Posted by :- Devang Gautam

13 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए हैं. जो रूट 14 और बेन स्टोक्स 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल खतरनाक साबित हो रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. अक्षर ने ओपनर सिब्ली को पंत के हाथों आउट किया है. सिब्ली 7 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड के तीनों ही विकेट अक्षर पटेल ने लिए हैं. वो सीरीज में अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं. 

4:54 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 13-2

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 13 रन बनाए हैं. सिब्ली 5 और कप्तान जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
4:42 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में भारत की शानदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की है. अक्षर पटेल ने पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने जैक क्रॉउली को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. वो महज दो गेंद खेलकर आउट हो गए. अक्षर ने उन्हें भी बोल्ड किया. इंग्लैंड का स्कोर 0-2 है. 
 

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

भारत 145 रनों पर ऑल आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत की पहली पारी 145 रनों पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्होंने एक रन बनाए. ईशांत शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 5 और जैक लीच ने 4 विकेट लिए. भारत ने इंग्लैंड पर 33 रनों की बढ़त हासिल की है. 

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

अश्विन भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

भारत को नौवां झटका लगा है. आर अश्विन आउट हो गए हैं. वो जो रूट की गेंद पर क्रॉउली के हाथों आउट हुए. अश्विन ने 17 रन बनाए. भारत का स्कोर 134-9 है. 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की शानदार वापसी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने मैच में शानदार वापसी की है. भारत के 8 विकेट गिर चुके हैं और स्कोरबोर्ड पर महज 125 रन लगे हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त सिर्फ 13 रनों की हुई है. 11 रनों के अंदर भारत के 5 विकेट गिरे हैं. एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन था और अब 8 विकेट पर 125 रन हो चुका है. वॉशिगंटन सुंदर और अक्षर पटेल बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इंग्लैंड के पार्टटाइम बॉलर जो रूट भी कहर बरपा रहे हैं. वो तीन विकेट ले चुके हैं.

3:19 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का पलटवार, पंत भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पलटवार किया है. उसने भारत को छठा झटका दिया है. ऋषभ पंत आउट हो गए हैं. वो 1 रन बनाकर आउट हुए. पंत जो रूट का शिकार बने. 117 के स्कोर पर भारत का छठा विकेट गिरा है. आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं. 

Advertisement
3:09 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा 66 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारत को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज और फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. वो जैक लीच की गेंद पर LBW हुए. 115 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. रोहित ने शानदार 66 रन बनाए. जैक लीच का ये चौथा विकेट है. भारत का स्कोर 115-5 है. 

2:58 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को चौथा झटका

Posted by :- Devang Gautam

भारत को चौथा झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हो गए हैं. जैक लीच ने उन्हें LBW किया. रहाणे 7 रन बनाकर आउट हुए. 114 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 2 रनों की हो गई है. 

2:43 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 100 के पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं. वो शतक की ओर बढ़ रहे हैं. रोहित ने जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके जड़े. वो 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित का साथ रहाणे दे रहे हैं, जो 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 108-3 है. वो इंग्लैंड से 4 रन पीछे है. 

2:37 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित के बल्ले से निकला दिन का पहला दिन

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड की ओर से दिन का पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया. उनका सामना अजिंक्य रहाणे ने किया. ये ओवर मेडन रहा. इसके बाद दूसरा ओवर जैक लीच ने किया. रोहित शर्मा ने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया. वो 58 रन पर पहुंच गए हैं. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100-3 है. 

2:24 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल ने झटके 6 विकेट

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
2:20 PM (4 वर्ष पहले)

खेल शुरू होने से पहले कोच शास्त्री का मंत्र

Posted by :- Devang Gautam
2:19 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने पहली पारी में कितने रन बनाए

Posted by :- Devang Gautam

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ. उसने पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. 

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

स्टंप्स तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए. रोहित 57 और रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे हैं. 10 विकेट इंग्लैंड और 3 विकेट भारत ने खोए हैं.