भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 317 रनों से जीत लिया है. इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोईन अली रहे. कुलदीप यादव ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया. कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा. मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाए. वो इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. इसके अलावा आर अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके.
54 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन है. मोईन अली 39 और स्टुअर्ट ब्रॉड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले मोईन अली ने अक्षर पटेल के ओवर में तीन छक्के जड़े.
अक्षर पटेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑली स्टोन को आउट कर ये कारनामा किया. इंग्लैंड को ये नौवां झटका है. 126 के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा. इंग्लैंड का स्कोर 126-9 है.
इंग्लैंड को जीत के लिए 356 रनों की और जरूरत है. वहीं, भारत को जीत के लिए 1 विकेट और चाहिए. रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत 337 रनों की रही है. साल 2015 में दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने ये कारनामा किया था.
इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. टीम की आखिरी उम्मीद कप्तान जो रूट भी आउट हो गए हैं. वो अक्षर पटेल का शिकार बने. उन्हें स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका. रूट 33 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल का ये चौथा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 116-8 है.
कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को सातवां झटका दिया है. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स को आउट किया है. 116 रन पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. फोक्स 2 रन बनाकर आउट हुए. कुलदीप का मैच में ये पहला विकेट है. भारत जीत से तीन विकेट दूर है. विकेट गिरने के साथ ही लंच ब्रेक हो गया है.
इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. अक्षर पटेल ने ऑली पोप को ईशांत शर्मा के हाथों आउट किया है. पोप 12 रन बनाकर आउट हुए. 44 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए हैं. जो रूट 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने बेन फोक्स आए हैं.
90 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा है. आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को स्लिप में विराट कोहली के हाथों आउट किया है. बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने टेस्ट करियर में 10वीं बार स्टोक्स को शिकार बनाया है. अश्विन ने पहली पारी में स्टोक्स को बोल्ड किया था. इंग्लैंड का स्कोर 90-5 है. जो रूट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने ऑली पोप आए हैं.
37 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन है. जो रूट 21 और बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई की पिच पर चौथे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है. स्टोक्स और रूट को मुश्किलें आ रही हैं. उसे जीत के लिए 392 रन और बनाने हैं.
ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में कमाल की कीपिंग की है. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने दो शानदार कैच लपके और अब दूसरी पारी में उन्होंने लॉरिंस को स्टंप किया. पंत की कीपिंग पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन चेन्नई टेस्ट में जिस तरह से उन्होंने कीपिंग की है, उससे उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.
32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 82 रन है. जो रूट 15 और स्टोक्स 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उसे जीत के लिए 400 रनों की जरूरत है. वहीं, भारत को 6 विकेट झटकने हैं.
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल घायल हैं. उनकी बाईं कलाई में चोट है. तीसरे दिन फिल्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी. गिल आज फिल्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे हैं.
लॉरिंस के आउट होने के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बैटिंग करने आए हैं. चेपॉक में मुकाबला अब रोचक होने वाला है. स्टोक्स अश्विन को कैसे खेलते हैं, ये देखना होगा. आपको बता दें कि अब तक अश्विन ही स्टोक्स पर हावी रहे हैं. वो टेस्ट मैचों में अब तक 9 बार स्टोक्स को आउट कर चुके हैं. क्या 10वीं बार अश्विन स्टोक्स को अपना शिकार बनाएंगे.
बल्ला हो या गेंद चेन्नई टेस्ट मैच अश्विन के लिए ड्रीम मैच बनता जा रहा है. इंग्लैंड के लिए उनका सामना करना मुश्किल हो रहा है. बल्ले से रन बरसाने के बाद अब वो अपनी फिरकी का जादू दिखा रहे हैं. उन्होंने चौथे दिन की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटका है. अश्विन ने लॉरिंस को पंत के हाथों स्टंप कराया. लॉरिंस 26 रन बनाकर आउट हुए. पारी में अश्विन का ये दूसरा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 68-4 है.
25 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाए हैं. जो रूट 8 और लॉरिंस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 416 रनों की जरूरत है तो वहीं भारत को 7 विकेट चटकाने हैं.
22 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाए हैं. जो रूट 4 और लॉरिंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. भारत की ओर से एक छोर से मोहम्मद सिराज तो दूसरे छोर से अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं.
भारत की ओर से चौथे दिन गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की. उनका सामना जो रूट ने किया. रूट ने तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद लॉरिंस स्ट्राइक पर आए. उन्होंने ओवर की आखिरी पर दो रन बटोरे. इंग्लैंड का स्कोर 56-3 है.
भारत ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. अश्विन ने 148 गेंदों में शानदार 106 रन बनाए. वहीं कप्तान विराट कोहली ने 62 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर मोईन अली और जैक लीच ने 4-4 विकेट लिए. वहीं, ऑली स्टोन के खाते में एक विकेट आया. इंग्लैंड को टेस्ट मैच जीतने के लिए 482 रन बनाने होंगे.
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए. लॉरिंस 19 और कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के सामने 482 रनों का लक्ष्य है. वहीं, भारत को जीत के लिए इंग्लैंड के सात विकेट चटकाने हैं.