ICC के नियम पर उठे सवाल, अंपायर के फैसले से पंत को 4 रनों का नुकसान

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत और भारतीय टीम को अंपायर के एक फैसले के कारण 4 रनों का नुकसान झेलना पड़ा. ये वाकया भारत की पारी के 40वें ओवर में हुआ.

Advertisement
अंपायर के फैसले के कारण पंत को हुआ 4 रन का नुकसान अंपायर के फैसले के कारण पंत को हुआ 4 रन का नुकसान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • अंपायर के फैसले के कारण भारत को 4 रन का नुकसान
  • ICC के नियम पर पूर्व खिलाड़ियों ने उठाए सवाल
  • ऋषभ पंत ने खेली 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत और भारतीय टीम को अंपायर के फैसले के कारण 4 रनों का नुकसान झेलना पड़ा. ये वाकया भारत की पारी के 40वें ओवर में हुआ. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन की गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्कूप खेला. लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर बाउंड्री चली गई. 

Advertisement

टॉम करेन ने इस दौरान अपील की. अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने पंत को LBW करार दिया. पंत ने अंपायर के फैसले को चुनौती दी और DRS लेने का फैसला लिया. रिप्ले में साफ था कि गेंद बल्ले से लगकर ही गई थी. थर्ड अंपायर ने पंत को नॉट आउट दिया. लेकिन पंत को चार रन नहीं मिले और गेंद डेड हो गई.

क्या कहता है आईसीसी का नियम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नियम के अनुसार, अंपायर अगर किसी गेंद पर खिलाड़ी को आउट दे देता है तो वह गेंद डेड हो जाती है. फिर उस पर बनने वाले रन मान्य नहीं होते हैं. हालांकि इस घटना के बाद एक बार फिर पूर्व खिलाड़ियों ने आईसीसी के नियम को लेकर सवाल उठाए हैं.

भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर लिखा कि अंपायर की गलती के कारण ऋषभ पंत को चार रन गंवाने पड़े. इसे करोड़ों बार दोहराया जा चुका है. आकाश चोपड़ा ने लिखा कि अगर वर्ल्ड कप के फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के साथ ऐसा होता है और जीतने के लिए 2 रन बनाने हों. सोचो, सोचो…

Advertisement

बता दें कि वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. पंत ने 40 गेंदों पर तीन चौके और सात छक्के की मदद से 77 रन बनाए. उन्होंने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement