Team India Playing 11 in Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हुआ है. ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव देखने मिले हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी एक फेरबदल हुआ है.
प्लेइंग-11 से अश्विन आउट
इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज आकाश दीप की एंट्री हुई. आकाश दीप ने हर्षित राणा की जगह ली, जो एडिलेड टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे. अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी इस मुकाबले से बाहर रहे हैं. उनके स्थान पर बाएं हाथ के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में चांस मिला. उधर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में जोश हेजलवुड वापस लौटे. हेजलवुड ने स्कॉट बोलैंड को रिप्लेस किया, जो एडिलेड टेस्ट में गेंद से छाए रहे थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. बादल छाए हुए हैं और थोड़ी घास भी है. हम परिस्थितियों का सबसे अच्छा उपयोग करना चाहते हैं. बहुत सारा क्रिकेट खेला जाना है, दोनों टीमों ने पिछले दो मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है. हमारे लिए यह बड़ा मैच है, हम वही करेंगे जो हमसे अपेक्षित है.'
रोहित कहते हैं, 'हम समझते हैं कि हमें मौकों को भुनाना होगा. हमने पिछले गेम में ऐसा नहीं किया, जिसकी वजह से हम हार गए. यह पूरी तरह से रोमांचक है. खिलाड़ी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, हम यहां आकर खेलने के लिए उत्सुक थे. इस समय पिच थोड़ा नरम लग रहा है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजी करना बेहतर होता जाएगा. हमने दो बदलाव किए हैं, अश्विन और हर्षित की जगह जडेजा-आकाश की वापसी हुई है.'
भारत की गाबा टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता)
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5
ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3
aajtak.in