चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथ का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी टीम का दिलोदिमाग हैं और आने वाले दस साल में अगर वह ‘टीम बॉस’ होते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी. धोनी मंगलवार को 39 साल के हो गए.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर अपने ‘थाला’ (तमिल में अगुआ) के जन्मदिन का जश्न मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. विश्वनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स वन के तमिल शो पर कहा,‘आने वाले दस साल में मुझे लगता है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस होंगे.’
धोनी आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई के कप्तान हैं और टीम कभी भी शीर्ष चार से नीचे नहीं रही. विश्वनाथन का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि वह टीम के मालिक एन श्रीनिवासन के करीबी माने जाते हैं. अब देखना यह है कि क्या धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के जरिए खेल प्रशासन में उतरते हैं.
धोनी के बर्थडे पर मोहम्मद कैफ ने किया ये ट्वीट, कहा- 404 दूसरा MSD नहीं मिलेगा
विश्वनाथन ने यह भी बताया कि धोनी चेन्नई के पसंदीदा ‘थाला’ कैसे बन गए. उन्होंने कहा,‘वह अपनी टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने में माहिर है. टीम का हर खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता है. यही वजह है कि हम उन्हें थाला कहते हैं.’
aajtak.in