...जब पाकिस्तानी बॉलर की गेंद पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगाकर वापस लौटी, Video

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल से पहले ही आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. इस बीच आईसीसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पाकिस्तानी खिलाड़ी गेंदबाजी कर रहा है.

Advertisement
मोहम्मद हाफिज (फोटो - ट्विटर) मोहम्मद हाफिज (फोटो - ट्विटर)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल से पहले ही आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. इस बीच आईसीसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज की गेंदबाजी पर है.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि हाफिज गेंद फेंकते हैं और वो गेंद पूरे ब्रह्मांड का चक्कर लगाकर वापस लौटती है. इस वीडियो के साथ ही आईसीसी ने ट्वीट में लिखा है, 'जब आपके गेंदबाजी कोच आपसे कहते हैं कि थोड़ा फ्लाइट डालो.'

Advertisement

आईसीसी के इस ट्वीट को मोहम्मद हाफिज ने भी री-ट्वीट किया है. बता दें कि मोहम्मद हाफिज ने वर्ल्ड कप 2019 के 8 मैचों में 253 रन बनाए. इस पूरे सफर में वो एक ही अर्धशतक लगा पाए.

पाकिस्तान ने क्रिकेट के इस महासंग्राम के कुल 9 मुकाबलों में से 8 खेले और एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. वर्ल्ड कप के इस सफर में पाकिस्तान ने 5 जीत हासिल की और 3 में हार का सामना किया.

हालांकि, 11 अंक होने के बावजूद पाकिस्तान कम रन रेट के कारण सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका. वहीं, 11 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल का टिकट पा चुकी है.

बेशक पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन उसने लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराकर जीत के साथ विदाई ली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement