पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिलचस्प बात कही है. शोएब ने कहा कि धोनी कंप्यूटर से आगे की चीज हैं. उन्हें सब पता होता है कि किस पिच पर कैसे खेलना है.
शोएब टीम इंडिया की ताकत पर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, 'एम एस धोनी एक बहुत बड़ा नाम है. ये कंप्यूटर के आगे की चीज है. ये कंप्यूटर जो बताता है कि किस विकेट पर क्या करना है, उससे पहले धोनी बता देते हैं कि उस विकेट पर क्या करना है. कोहली के लिए उनका साथ रहना टीम के लिए अच्छा है.'
इसके अलावा शोएब ने कहा कि टीम इंडिया मेरी फेवरेट है, वो साउथ अफ्रीका पर भारी रहेगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया बेहत संतुलित है. उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों जबरदस्त हैं.
अख्तर ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया अफ्रीकी टीम के खिलाफ अच्छा खेलेगी. क्योंकि, टीम में रोहित और शिखर जैसे शानदार ओपनर्स हैं और उनके बाद कोहली जैसा दुनिया का सबसे बड़ा स्टार. इसके बाद धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी का सपोर्ट.
अख्तर ने टीम इंडिया की गेंदबाजी अटैक की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकते हैं. साथ ही उन्होंने मोहम्मद शमी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि स्विंग कंडिशन में शमी बुमराह का बेहतर साथ निभा सकते हैं.' साथ ही उन्होंने इस बात की इच्छा जताई कि बुमराह ऐसा खेलें कि उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के लिए चुना जाए.
अजीत तिवारी