'फिक्सिंग हुई तभी वर्ल्ड कप जीतेगा PAK', पाकिस्तानी बॉक्सर ने ही खोली पोल

ICC World Cup 2019 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज ने करारी शिकस्त दी थी. अब पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने अपने बयान से टीम की खिंचाई कर दी.

Advertisement
पाकिस्तानी खिलाड़ी (तस्वीर- AP) पाकिस्तानी खिलाड़ी (तस्वीर- AP)

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में पाकिस्तान के प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान की जीत मैच फिक्सिंग पर निर्भर है.

हालांकि, ये बातें उन्होंने मजाकिया लहजे में कहीं. दरअसल, स्टार बॉक्सर की जुबान तब फिसल गई थी जब वह पाकिस्तान की जीत को लेकर अपना पक्ष रख रहे थे. बॉक्सर आमिर खान लाइट-वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं.

Advertisement
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज से था, जिसमें उसे 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. इस टूर्नामेंट में जहां वेस्टइंडीज ने धमाकेदार तरीके से आगाज किया, वहीं, पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले 22 ओवर में ही सिमट गई. वेस्टइंडीज ने 106 रन के लक्ष्य को मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने कहा था कि उन्हें वर्ल्ड कप के शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज से कड़े मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि मोहम्मद आमिर फॉर्म में वापसी करते हुए 3 विकेट झटके.

सरफराज ने कहा था ' हमारी टीम के लिए शुरुआत काफी अहम है, इसलिए हम पहले बॉलिंग करना चाहते थे. मुझे लगता है कि हमने शुरू में काफी विकेट खो दिए और मैच में वापसी नहीं कर सके.'

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान की टीम इस समय वनडे में अपने खराब दौर से गुजर रही है. टीम को पिछले लगातार 11 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जो कि उसकी 46 साल के वनडे इतिहास में अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement