ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए अंपायर और मैच रेफरी, ये है लिस्ट

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने वाले ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी.

Advertisement
Anil Chaudhary Anil Chaudhary

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

  • ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए मैच अधिकारियों के नाम घोषित
  • पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से शुरू होने वाले ICC अंडर-19 विश्व कप के लिए बुधवार को मैच अधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी. विश्व कप का पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड के वेनी नाइट और श्रीलंका के रविंद्र विम्लासीरि अंपायर होंगे, जबकि राशिद रियाज वकार टीवी अंपायर होंगे.

Advertisement

उनके अलावा इंग्लैंड के अनुभवी अंपायर इयान गोल्ड भी अंपायरिंग की भूमिका में होंगे, जिन्होंने पिछले साल विश्व कप के बाद से संन्यास ले लिया था. विश्व कप के दौरान 12 विभिन्न देशों के 16 अंपायर पहले चरण के प्रत्येक पांच मैचों में मैदानी अंपायर होंगे, जबकि आठ टीवी अंपायर की भूमिका में होंगे.

आईसीसी ने विश्व कप के लिए तीन मैच रेफरियों को चुना, जिसमें श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज ग्रीम लैब्रू, दक्षिण अफ्रीका के शैद वादवला और इंग्लैंड के फिल विटिकेस शामिल हैं.

अधिकारी इस प्रकार हैं:

अंपायर: रोलैंड ब्लैक, अहमद शाह पाकतीन, सैम नोगाजस्की, शफुदौला इब्ने शाहिद, इयान गोल्ड, वेनी नाइट, राशिद रियाज वकार, अनिल चौधरी, पेट्रिक बोंगानी जेले, इकनो चाबी, नाइजेल डुगुइड, रवींद्र विमालासिरी, मसूदुर रहमान, मुकुल, आसिफ याकूब, लेस्ली रीफर और एड्रियन होल्डस्टोक.

मैच रेफरी: ग्रीम लेब्रू, शैद वादवला, फिल विटिकेस.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement