वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने अपने दोनों वॉर्म-अप मुकाबले जीत लिए हैं. मंगलवार को गयाना में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में भी भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली है. सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह के नाबाद 100 रनों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से करारी मात दी. इसके पहले रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारतीय टीम ने 108 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद कप्तान कूपर कोनोली के 117 रनों की मदद से 49.2 ओवरों में 268 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में रवि कुमार (4 विकेट) और राजवर्धन हंगारगेकर (3 विकेट) ने कप्तान कूपर के अलावा बाकी बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. कोनोली ने अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए. वहीं, भारत की तरफ से हरनूर ने 16 चौकों की मदद से 100 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह को शेक राशिद का अच्छा सहयोग मिला, शेक ने 72 रनों की पारी खेली. ये दोनों खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे और तब कप्तान यश धुल (नाबाद 50) ने टीम को 15 गेंदेें शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया. अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट शुक्रवार 14 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें भारत का पहला मुकाबला शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारतीय टीम ग्रुप B में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा के साथ है.
विश्व कप मेन राउंड शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एशिया कप में जीत और विश्व कप के दोनों वॉर्म-अप मुकाबलों में जीत दर्ज करना एक अच्छा संकेत है. भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 15 जनवरी को गयाना में ही खेलना है, जिसके बाद भारत बाकी बचे दोनों मुकाबले 19 जनवरी (आयरलैंड) और 22 जनवरी (युगांडा) को त्रिनिडाड एंड टोबैगो में ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेलेगा.
aajtak.in