टीम इंडिया पर क्रिकेट का सबसे खतरनाक 'वायरस अटैक', अहम मौके पर चूके

भारतीय टीम 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच तो जरूर गई थी, लेकिन खिताबी भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी नाकाम रहे और पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से हार मिली.

Advertisement
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फोटो- ICC cricket world cup) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (फोटो- ICC cricket world cup)

देवांग दुबे गौतम

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से हारकर टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं. टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार रही टीम इंडिया की वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में लगातार दूसरी हार है. इससे पहले 2015 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में हराकर टीम इंडिया के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ा था. टीम इंडिया के अगर हाल के प्रदर्शन को देखें तो वो आईसीसी टूर्नामेंट्स के बड़े मैचों को जीतने में नाकाम रही है.

Advertisement

इससे पहले भारतीय टीम 2017 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच तो जरूर गई थी, लेकिन खिताबी भिड़ंत में भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर नाकाम रहे और पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों से हार मिली. ऐसे में बड़े मैचों में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं और चोकर्स शब्द जो कभी दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के लिए इस्तेमाल होता था उसी श्रेणी में टीम इंडिया भी आ गई है.

दरअसल, चोकर्स आम तौर पर ‘चोक’ शब्द से बना है, जिसका मतलब है अहम मौकों पर अटक जाना या रुक जाना. जो सभी काम को अच्छे से अंजाम दे लेकिन अहम मौके पर अपने प्रदर्शन को कायम ना रख पाए, अब यह चाहे दबाव में हो या फिर परिस्थिति की वजह से. टीम इंडिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. पूरे टूर्नामेंट में उसका प्रदर्शन दमदार रहता है, लेकिन अहम मौके पर खिलाड़ी चूक जाते हैं.

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: लीग स्टेज में टॉप पर रही

वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज में टीम इंडिया को 9 मैचों में से सिर्फ एक में हार मिली, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे. 9 मैचों में से 7 जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी. उसके 15 प्वाइंट थे.

सेमीफाइनल से पहले दमदार खेल दिखा रही टीम इंडिया को ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट खिताब जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे थे, लेकिन अहम मौके पर मिली हार ने 4 साल की मेहनत पर पानी फेर दिया.

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2017: फाइनल में 180 रनों से हार

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले से पहले तक टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया था. 3 मैचों में 2 जीत के साथ वह अपने ग्रुप में टॉप पर थी. सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर वह फाइनल में पहुंची.

यहां पर उसका सामना हुआ पाकिस्तान से. यही वही पाकिस्तान थी जिसे टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के मैच में मात दी थी, लेकिन फाइनल में भारतीय खिलाड़ी चूक गए और दवाब नहीं झेल पाए. अपने शानदार खेल से फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय टीम की इस मैच में शर्मनाक हार हुई थी. पाकिस्तान ने उसे 180 रनों से करारी मात दी थी.

Advertisement

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दी मात

टीम इंडिया के चोकर्स बनने की कहानी यहीं से शुरू होती है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब बचाने के लिए उतरी थी. वह 2011 की वर्ल्ड चैंपियन थी.

6 मैचों में 12 अंकों के साथ वह अपने पूल में टॉप पर थी. सेमीफाइनल में उसका मुकाबला हुआ ऑस्ट्रेलिया से. टूर्नामेंट में उसने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी टीम को धूल चटा दी थी.

लगातार जीत के साथ टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने के इरादे से सेमीफाइनल में उतरी थी, लेकिन 1987, 1999, 2003 और 2007 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के इरादे तो कुछ और ही थे. उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए और टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़े मौके पर गच्चा खा गए और 233 रन पर पूरी पारी समाप्त हो गई. 92 रनों की हार के साथ ही टीम इंडिया का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement