ICC Test rankings: KL राहुल को लॉर्ड्स में शतक का मिला फायदा, रैंकिंग में चढ़े इतने पायदान

पिछले हफ्ते 56वें स्थान के साथ रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करने वाले केएल राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 151 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
KL Rahul (Getty) KL Rahul (Getty)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक जमाया था
  • रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी की बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 19 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जमाया था. कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं. 

पिछले हफ्ते 56वें स्थान के साथ रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करने वाले राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 151 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

पिछले हफ्ते एक स्थान का नुकसान झेलने वाले कोहली पांचवें स्थान पर बने हुए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपना छठा और सातवां स्थान बरकरार रखा है.

भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत पांचवें स्थान से करने वाले और पहले टेस्ट के बाद कोहली को पीछे छोड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दो और स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके 893 रेटिंग अंक हैं, जो शीर्ष पर चल रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से सिर्फ आठ कम हैं.

भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में एक स्थान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. भारत के ही रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान के नुकसान से 10वें स्थान पर हैं, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाने वाले उनके साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 18 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है. उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे. तेज गेंदबाज मार्क वुड 37वें स्थान पर हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में 30 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम दो स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर हैं.

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने एक विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड 22 और 55 रन की पारियां खेलने के बाद नौ स्थान के फायदे से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऑलराउंडर जेसन होल्डर पांच स्थान के फायदे से 43वें, जबकि कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 18 स्थान के फायदे से 45वें स्थान पर हैं. ब्रेथवेट पहली पारी में तीन रन से शतक से चूक गए थे.

होल्डर मैच में चार विकेट चटकाने के बाद दो स्थान के फायदे से शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं. वह नौवें स्थान पर हैं. मैच में आठ विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जेडन सील्स 39 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 58वें स्थान पर पहुंच गए हैं. केमार रोच भी दो स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर हैं.

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी चार स्थान आगे बढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दोनों पारियों में चार-चार विकेट चटकाए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement