इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में हराकर टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के नतीजे के बाद आईसीसी की ओर से जारी नई रैकिंग में टीम इंडिया 122 रेटिंग के साथ टॉप पर है.
टीम इंडिया दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से 4 रेटिंग आगे है. न्यूजीलैंड की 118 रेटिंग है. वहीं, 113 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 से हारने वाली इंग्लैंड 105 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है.
वनडे रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 117 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर इंग्लैंड है. उसकी 123 रेटिंग है. वहीं, 116 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. उसकी 268 रेटिंग. टॉप पर काबिज इंग्लैंड से वह 7 रेटिंग पीछे है. 267 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान 260 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
वहीं, टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. यह महामुकाबला 18-22 जून तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही. उसके 72.2 प्रतिशत और 520 अंक रहे.
न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं, 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गया, जिसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला.
aajtak.in