ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में पहुंचे शाहीन आफरीदी, एक पायदान नीचे खिसके जसप्रीत बुमराह

गेंदबाजी में पाकिस्तानी पेसर शाहीन आफरीदी और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन ने लंबी छलांग लगाई. शाहीन की टॉप-5 और जेमिसन की टॉप-10 में एंट्री हुई. वहीं, भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा...

Advertisement
Fast bowler Shaheen Shah Afridi (Getty) Fast bowler Shaheen Shah Afridi (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • कोहली और रोहित टॉप-10 में बरकरार
  • गेंदबाजी में अश्विन दूसरे नंबर पर काबिज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की. गेंदबाजी में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन ने लंबी छलांग लगाई है. शाहीन ने टॉप-5 में जगह बनाई, जबकि जेमिसन की टॉप-10 में एंट्री हुई है. वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है.

हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पहली ही मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच के हीरो शाहीन आफरीदी ही रहे थे. वहीं, जून में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में काइल जेमिसन ने धारदार गेंदबाजी कर भारत से जीत छीन ली थी. 

Advertisement

बुमराह पर टॉप-10 से बाहर होने का खतरा

शाहीन आफरीदी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में 7 विकेट झटककर टीम को जीत दिलाई. इसी के परिणाम स्वरूप उन्हें रैंकिंग में 3 पायदान का फायदा हुआ और वे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, जेमिसन ने 6 पायदान की लंबी छलांग लगाई और 9वें नंबर पर पहुंच गए. जेमिसन की एंट्री से बुमराह एक पायदान नीचे यानी 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. अब बुमराह पर टॉप-10 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

गेंदबाजी की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉप पर काबिज हैं. जबकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी तीसरे नंबर पर हैं.

 

बल्लेबाजों में करुणारत्ने और लाथम की लंबी छलांग

न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और श्रीलंकाई प्लेयर दिमुथ करुणारत्ने ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. दोनों ही बल्लेबाजों ने टॉप-10 में एंट्री कर ली है. लाथम 5 पायदान की छलांग के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए, जबकि करुणारत्ने 4 पायदान के फायदे के साथ 7वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. 

Advertisement

स्मिथ ने विलियमसन को पीछे छोड़ा

टॉप-3 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया है. स्मिथ दूसरे और विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, इंग्लिश कप्तान जो रूट टॉप पर काबिज हैं. रोहित शर्मा 5वें और भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर काबिज हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement