अकरम बोले- दर्शकों के बिना वर्ल्ड कप कैसा? उचित समय का इंतजार करे ICC

ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है.

Advertisement
वसीम अकरम (फाइल फोटो) वसीम अकरम (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कराची,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम दर्शकों के बिना टी20 वर्ल्ड कप के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए उचित समय का इंतजार करना चाहिए.

ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है. अकरम ने ‘द न्यूज’ से कहा,‘ निजी तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता. दर्शकों के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है.’

Advertisement

ICC ने T20 WC कप पर 10 जून तक टाला फैसला, IPL के लिए करना होगा इंतजार

उन्होंने कहा,‘विश्व कप का मतलब है खचाखच भरे स्टेडियम. दुनियाभर से दर्शक अपनी टीमों के समर्थन के लिए आते हैं. यह सब माहौल की बात है और दर्शकों के बिना क्या माहौल बनेगा.’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी20 विश्व कप को लेकर 10 जून तक अपना फैसला टाल दिया है.

अकरम ने कहा,‘मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिए. एक बार इस महामारी पर काबू आ जाए और यात्रा की पाबंदियां हट जाएं तो विश्व कप अच्छे से होगा.’

ये भी पढ़ें... PAK बोर्ड चाहे इंग्लैंड दौरे से पहले ट्रेनिंग कैंप, पर बढ़ रहे कोरोना के मामले

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के मसले को लेकर उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा. उन्होंने कहा,‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आएगी. पसीने से वह बात नहीं आ पाती. ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जाएगी. आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement