आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत टॉप पर, बुमराह लुढ़ककर 9वें स्थान पर पहुंचे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वो 8वें नंबर पर विराजमान हो गए हैं, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह एक स्थान नीचे लुढ़ककर 9वें नंबर पर खिसक गए हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को हुआ फायदा
  • ब्रॉड दूसरे स्थान पर, एंडरसन 14वें नंबर पर पहुंचे

इंग्लैंड के दो अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में फायदा हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चार विकेट लेने वाले ब्रॉड एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि तीन विकेट लेने वाले एंडरसन दो स्थानों की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर आ गए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वह 8वें नंबर पर विराजमान हो गए हैं, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह एक स्थान नीचे लुढ़ककर 9वें नंबर पर खिसक गए हैं.


बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वह इससे पहले फरवरी में भी इसी स्थान पर थे. आजम के हमवतन आबिद अली 49वें और मोहम्मद रिजवान 75वें स्थान पर हैं.

ईशांत शर्मा सहित 29 खिलाड़ियों की अर्जुन पुरस्कार के लिए सिफारिश

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में इंग्लैंड 279 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान 153 अंकों के साथ 5वें नंबर पर कायम हैं. भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष पर और ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement