रोहित शर्मा का नंबर 1 ODI बल्लेबाज का सिंहासन छ‍िना, कीवी बल्लेबाज ने किया कब्जा ... बावुमा ने ICC रैकिंग में काटा गदर

ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की बुधवार (19 नवंबर) को जारी ताजा रैकिंग में बड़ा उथल-पुथल देखने को मिला है. रोहित शर्मा का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज का स‍िंहासन छ‍िन गया है. अब न्यूजीलैंड का बल्लेबाज उनकी जगह नंबर 1 वनडे बल्लेबाज है.

Advertisement
आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ नुकसान (Photo: ITG) आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ नुकसान (Photo: ITG)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

रोहित शर्मा का दबदबा ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) की बुधवार (19 नवंबर) को जारी ताजा रैकिंग में खत्म हो गया है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने नंबर 1 रैंकिंग पर कब्जा जमा लिया है. डेर‍िल म‍िचेल ODI बल्लेबाजो की नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले दूसरे कीवी खिलाड़ी बन गए हैं, वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की टेस्ट रैंकिंग में भी बढ़ोतरी हुई है. 

Advertisement

रोहित शर्मा का नंबर 1 ODI बल्लेबाज के रूप में दौर अब खत्म हो गया है. दरअसल, म‍िचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. ज‍िससे वो ICC मेन्स ODI बल्लेबाज रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए. म‍िचेल ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में अपना सातवां ODI शतक लगाया, और उसी दमदार प्रदर्शन ने उन्हें रोहित को पछाड़ते हुए पहली बार अपने करियर में नंबर 1 रैंक पर पहुंचा दिया. 

इसका मतलब है कि मिचेल अब वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले 1979 में कीवी बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने यह स्थान हासिल किया था. 

न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर टूज, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर जैसे साथी खिलाड़ी अपने शानदार करियर के दौरान वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में रहे हैं, लेकिन केवल टर्नर और ही नंबर 1 पोजीशन तक पहुंच सके. 



बावुमा पहली बार टॉप 5 में पहुंचे 
कोलकाता में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के समापन के साथ ही दोनों टीमों के कई खिलाड़ी नई टेस्ट रैंकिंग में काफी ऊपर पहुंच गए हैं. प्रोटियाज टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा मैच की दूसरी पारी में 55* रन की शानदार पारी के बाद अपने करियर में पहली बार टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टॉप 5 में पहुंचा दिया है. 

Advertisement

भारतीय कप्तान शुभमन गिल उसी मैच के दौरान चोटिल होने के बावजूद टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर हैं, जबकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट बॉलर 
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट में छह विकेट लेने के बाद नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ के रूप में अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं, जबकि कुलदीप यादव (दो स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर) और रवींद्र जडेजा (चार स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर) भी कुछ सुधार करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. 

साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन (एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर) और साइमन हार्मर (20 स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर) भी भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद टेस्ट गेंदबाजों की सूची में ऊपर पहुंचे हैं, जबकि जानसेन टेस्ट ऑलराउंडरों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement