क्रिकेट को 2024 ओलंपिक में शामिल करने की अपील दाखिल करेगी आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा है कि वह और आईसीसी के अधिकतर सदस्य 2024 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने के पक्ष में हैं.

Advertisement
डेव रिचर्डसन डेव रिचर्डसन

विजय रावत

  • दुबई ,
  • 31 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा है कि वह और आईसीसी के अधिकतर सदस्य 2024 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने के पक्ष में हैं. रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी इस साल 2024 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए अपील दाखिल करेगी.

क्रिकेट को आखिरी बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में जगह मिली थी जिसमें सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने हिस्सा लिया था.

Advertisement

रिचर्डसन ने कहा कि, ‘हम जुलाई तक इस पर फैसला लेंगे ताकि हम सिंतबर तक समय पर अपील दायर कर सकें. जहां तक मुझे पता है आईओसी 2024 में नए खेलों को ओलंपिक में शामिल करने पर विचार कर रही है.’

रिचर्डसन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना उसके सर्वागिण विकास के लिए जरूरी है.’

उन्होंने कहा, इसके लिए ‘टी-20 सही प्रारूप है बल्कि हम यह कहेंगे की यह रग्बी सेवन से कहीं बेहतर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement