World Cup 2019, NZ vs SL: कीवियों के सामने चित हुए श्रीलंकाई शेर, 10 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

Sri Lanka vs New Zealand :  न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंकाई टीम 136 रन पर ढेर हो गई. इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.

Advertisement
Sri Lanka vs New Zealand Sri Lanka vs New Zealand

तरुण वर्मा

  • कार्डिफ,
  • 01 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में न्यूजीलैंड के सामने श्रीलंकाई टीम ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 136 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में 16.1 ओवर में न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए टारगेट अचीव कर लिया. मार्टिन गप्टिल (73) और कोनिल मुनरो (58)  ने शानदारी पारी खेली.

Advertisement

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.  हेनरी (29/3) ने शीर्ष क्रम झकझोरा तो फर्गुसन (22/3) ने मध्यक्रम लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई. कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के नाबाद 52 रन के बावजूद श्रीलंकाई टीम 29.2 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई.

वर्ल्ड कप में तीसरी बार 10 विकेट से जीता न्यूजीलैंड

अभ्यास मैच में भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 137 रन बनाकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया. मार्टिन गुप्टिल ( नाबाद 73) और कोलिन मुनरो ( नाबाद 58)  ने कीवी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड तीसरी बार दस विकेट से जीत दर्ज की.

वर्ल्ड कप में बड़े स्कोर के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें 50 ओवर के अंदर ही मैच का परिणाम निकल आया. वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को पाकिस्तान को 105 रन पर समेटकर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Advertisement

करूणारत्ने ने बनाया रिकॉर्ड

करूणारत्ने वर्ल्ड कप में रिडले जैकब्स (नाबाद 49, वेस्टइंडीज बनाम आस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर 1999)  के बाद पूरी पारी में शुरू से लेकर आखिर तक नाबाद रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके अलावा श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा (29) और थिसारा परेरा  (27)  ही दोहरे अंक में पहुंचे. पारी की सबसे बड़ी साझेदारी 52 रन की रही, जो करूणारत्ने ने थिसारा परेरा के साथ 7वें विकेट के लिए निभाई.

जिस पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते रहे, उस पर गुप्टिल और मुनरो ने सहजता से रन बटोरे. गुप्टिल ने इसुरू उडाना पर छक्का जड़कर 39 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक पूरा किया. इससे न्यूजीलैंड का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंचा. मुनरो ने इसके तुरंत बाद अपना 8वां अर्धशतक पूरा किया, जिसके लिए उन्होंने 41 गेंदें खेली.

हेनरी के पास था हैट्रिक का मौका

इससे पहले श्रीलंका के लिए शुरू से ही कुछ भी अनुकूल नहीं रहा. घसियाली पिच पर पहले वह टॉस गंवा बैठा. इसके बाद उसके मध्यक्रम के बल्लेबाजों को शुरू में ही नई गेंद का सामना करना पड़ा और साफ दिख रहा था कि वे इसके लिए तैयार नहीं थे. हेनरी ने दिन की दूसरी गेंद पर ही लाहिरू थिरिमाने  (4) को पगबाधा आउट कर दिया. हेनरी के पास 9वें ओवर में हैट्रिक बनाने का मौका था.

Advertisement

कुशल परेरा (29) ने उनकी गेंद पर हवा में कैच लहराया, जबकि कुशल मेंडिस  'गोल्डन डक' बने.  मार्टिन गुप्टिल ने स्लिप में उनका बेहतरीन कैच लपका. विकेट गिरने का क्रम जारी रहा. फर्गुसन ने धनंजय डिसिल्वा को पगबाधा आउट किया. हेनरी ने लगातार 7 ओवर किए और उनकी जगह गेंद संभालने वाले कोलिन डि ग्रैंडहोम (14/1) ने अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज (शून्य) को विकेट के पीछे कैच कराया, जबकि जीवन मेंडिस (1) ने फर्गुसन की गेंद पर गली में कैच दिया.

थिसारा को जीवनदान मिला, लेकिन टिक नहीं पाए

पारी के दोनों छक्के थिसारा परेरा ने ग्रैंडहोम और जेम्स नीशाम पर जमाए, लेकिन वह भी टिककर खेलने में नाकाम रहे. थिसारा जब 18 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान भी मिला, लेकिन स्पिनर मिशेल सैंटनर (5/1) के सामने वह फिर से हवा में शॉट खेलकर चलते बने.  करूणारत्ने ने बोल्ट की गेंद पर दो रन लेकर अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद फर्गुसन ने मलिंगा को बोल्ड करके श्रीलंका को इसका फायदा नहीं उठाने दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement