'महामुकाबले' से पहले भारत-PAK टीमों के लिए ये बोले सचिन तेंदुलकर

पाकिस्तान के भारतीय टीम की कई जीत में हीरो रहे सचिन कहते हैं कि दुनिया भर की तरह उन्हें भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में सचिन कहते हैं, 'पूरी दुनिया इस फाइनल का जिस बेसब्री से इंतजार कर रही है, उसी तरह मुझे भी है.'

Advertisement
सचिन तेंदुलकर को भी भारत-पाक फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार सचिन तेंदुलकर को भी भारत-पाक फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार

साद बिन उमर / विक्रांत गुप्ता

  • लंदन,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल मैदान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के सुपर फाइनल मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ इस खेल के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भी धड़कने बढ़ा रखी है. सचिन का मानना है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहेगा.

पाकिस्तान के भारतीय टीम की कई जीत में हीरो रहे सचिन कहते हैं कि दुनिया भर की तरह उन्हें भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में सचिन कहते हैं, 'पूरी दुनिया इस फाइनल का जिस बेसब्री से इंतजार कर रही है, उसी तरह मुझे भी है.'

Advertisement

पढ़ें- PAK के खिलाफ जीत के लिए हमारी सेना तैयार: कोहली
PAK कप्तान बोले- टीम इंडिया के खिलाफ सीक्रेट प्लान तैयार 
भारत-PAK मैच पर 2000 करोड़ का सट्टा, ये टीम है सटोरियों की फेवरेट
PAK कप्तान सरफराज के मामा करेंगे टीम इंडिया को सपोर्ट

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में हमारा पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. मैं चाहता हूं कि वे अच्छा खेलें, ताकि हम सब मिलकर मैच के बाद जश्न मनाएं.'

क्रिकेट के इस भगवान ने इस टूर्नामेंट में विराट कोहली की कप्तानी के साथ-साथ टीम के दूसरे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी सराहना की. सचिन ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का नेतृत्व शानदार रहा है. विराट के साथ रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की. युवराज ने भी बेहतरीन खेल दिखाया है. तेज गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदे डाली, तो स्पिनरों ने भी खासा अच्छा प्रदर्शन किया है.' उन्होंने कहा, 'अब बस रविवार को ये लड़के ऐसा ही खेल दिखाए. हम एक अभेद्य टीम हैं.'

मास्टर ब्लास्टर को लगता है कि भारत इस टूर्नामेंट में बढ़िया तैयारी से उतरी है और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है. हालांकि वह साथ ही कहते हैं, 'पाकिस्तान टीम कंसिस्टेंट नहीं रही है, लेकिन रविवार एक नया दिन होगा और हमें उसके लिए पूरी तैयारी करने की जरूरत है.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement