ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर PCB चीफ मोहसिन नकवी ने तोड़ी चुप्पी... BCCI से की ये मांग

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत इस टूर्नामेंट को कराने पर राजी हो गया है और भारत अपने सभी मैच UAE में खेलेगा. हालांकि इस बारे में आईसीसी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया. अब पूरे मामले पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का बयान सामने आया है.

Advertisement
Mohsin Naqvi Mohsin Naqvi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की टेंशन बढ़ चुकी है. इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. भारत सरकार ने पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए अब तक टीम इंडिया को मंजूरी नहीं दी है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत के पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने पर टूर्नामेंट का आयोजन 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत हो सकता है. ऐसे में या तो दुबई या फिर शारजाह में मुकाबले हो सकते हैं.

Advertisement

'बीसीसीआई लिख कर दे....'

पीटीआई की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि पाकिस्तान 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत इस टूर्नामेंट को कराने पर राजी हो गया है और भारत अपने सभी मैच UAE में खेलेगा. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आईसीसी ने जारी नहीं किया है. अब पूरे मामले पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का बयान सामने आया है. नकवी ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को कोई समस्या है तो उसे लिखित में बताना होगा. इसके बाद ही 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर बात की जा सकती है.

मोहसिन नकवी ने लाहौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारा स्पष्ट रुख है कि अगर बीसीसीआई को कोई समस्या है तो उन्हें हमें लिखित में देना होगा. आज तक हमने किसी 'हाइब्रिड मॉडल' के बारे में बात नहीं की है, लेकिन हम इस पर बात करने के लिए तैयार हैं. अब अगर भारतीय मीडिया इस बारे में रिपोर्ट कर रहा है, तो आईसीसी ने हमें कोई पत्र दिया होगा या भारतीय बोर्ड ने कहीं यह लिखा होगा. अभी तक ऐसा कोई पत्र मेरे या पीसीबी तक नहीं पहुंचा है.'

Advertisement

नकवी कहते हैं, 'हम चाहते हैं कि क्रिकेट राजनीति से मुक्त हो. दुनिया के किसी भी खेल में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी जारी रखेंगे, जिसे आप अभी देख रहे हैं. अगर भारत हटने का फैसला करता है, तो हम अपनी सरकार से सलाह लेंगे और उसके अनुसार जवाब देंगे क्योंकि हमारे संबंध अतीत में कई मौकों पर बीसीसीआई के साथ बहुत सौहार्दपूर्ण रहे हैं.'

कब सामने आएगा इस टूर्नामेंट का शेड्यूल?

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल तैयार कर ICC और इसके सदस्य देशों को भेज चुका है. पाकिस्तानी मीडिया द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर पहुंचेगा और हर एक तैयारियों का जायजा लेगा. इसी दौरान 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल घोषित किया जा सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को कराची में होगा. जबकि फाइनल 9 मार्च को लाहौर में होगा. ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साथ ही शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. प-ए में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ बांग्लादेश टीम रहेगी. जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होगा. भारत के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं. इस सबके बावजूद बीसीसीआई की ओर से भारत की यात्रा के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप खेला था. तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे श्रीलंका के हाथों 100 रनों से हार मिली थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement