ENG vs WI: विंडीज का यह बल्लेबाज हुआ निराश, जीत दिलाने से पहले आउट होने का मलाल

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के जीत सूत्रधार रहे जर्मेन ब्लैकवुड को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे, जब टीम ने जीत दर्ज की.

Advertisement
Jermaine Blackwood impressed with his second-innings 95 (Getty) Jermaine Blackwood impressed with his second-innings 95 (Getty)

aajtak.in

  • साउथेम्प्टन,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के जीत सूत्रधार रहे जर्मेन ब्लैकवुड को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे, जब टीम ने जीत दर्ज की. ब्लैकवुड ने दूसरी पारी में 95 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज ने रविवार को पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी.

ब्लैकवुड उस समय आउट हुए, जब टीम 200 रन के लक्ष्य से 11 रन दूर थी. इंग्लैंड के खिलाफ 28 साल के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस टीम के खिलाफ ब्लैकवुड का एवरेज 50 से अधिक है., उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2015 में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक है.

Advertisement

उन्होंने ‘जमैका ऑब्जर्बर’ से कहा, ‘मैं जीत के करीब पहुंच कर आउट होने से खुद से काफी निराश था.’ उन्होंने कहा, ‘मैं आउट होने के बाद काफी भावुक हो गया था. इसलिए नहीं क्योंकि मैं आउट हो गया था, बल्कि इस लिए क्योंकि मैं टीम को जीत दिलाने से पहले पवेलियन लौट गया था. मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं टीम की जीत के बारे में सोच रहा था.’

कोच ने बटलर का बचाव किया, खराब फॉर्म से गुजर रहा यह क्रिकेटर

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 टेस्ट में 1469 रन बनाए हैं. ब्लैकवुड जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तक टीम का तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने कहा, ‘जब आप जानते हैं कि कप्तान को आप पर पूरा भरोसा है तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है. मैं अंडर -15 के दिनों से जेसन होल्डर को जानता हूं, इसलिए वह जानता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं.’ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement