Hit the ball Twice: दो बार बल्ले से मारी गेंद, भारतीय क्रिकेटर दुर्लभ तरीके से OUT, जानें क्यों हुआ ऐसा

Hit the ball twice OUT: क्रिकेट में कई बार ख‍िलाड़ी दुर्लभ तरीके से आउट हो जाते हैं. मणिपुर के ख‍िलाड़ी को गेंद को दो बार मारने के लिए आउट दिया गया. रणजी ट्रॉफी में इस दुर्लभ तरीके से आउट होने की पिछली घटना 2005-06 में हुई थी.

Advertisement
रणजी ट्रॉफी के इत‍िहास में तीसरी बार कोई ख‍िलाड़ी Hit the ball twice OUT हुआ है (Photo: Pexals/Rep Image) रणजी ट्रॉफी के इत‍िहास में तीसरी बार कोई ख‍िलाड़ी Hit the ball twice OUT हुआ है (Photo: Pexals/Rep Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

Hit the ball twice OUT: क्रिकेट मे कई बार कुछ ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिसे लेकर कोई कल्पना नहीं कर सकता है. कई बार मैदान पर ख‍िलाड़ी इस तरह से आउट हो जाते है, जिसे दुर्लभ ही कहा जाता है. 

मणिपुर के लामाबम सिंह रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में मेघालय के खिलाफ सूरत में क्रिकेट के सबसे दुर्लभ आउट में से एक का शिकार हुए. दरअसल, उन्होंने गेंद को दो बार मारा, जिस वजह से वह पवेल‍ियन लौट गए . 

Advertisement

लामाबम ने आर्यन बोरा की एक गेंद को डिफेंड किया था, लेकिन गेंद धीरे-धीरे स्टंप्स की ओर लुढ़कने लगी. तभी उन्होंने बैट से गेंद को रोक दिया. मैच में मौजूद लोगों ने ESPNcricinfo को बताया कि गेंद स्टंप्स की ओर जा रही थी और बल्लेबाज ने दूसरी बार उसे मारकर विकेट बचाने की वैध कोशिश की थी, लेकिन न तो बल्लेबाज और न ही टीम ने अंपायर के फैसले पर कोई विरोध जताया. 

ESPNcricinfo को एक ग्राउंड अधिकारी ने कहा- वह इसे पैड से रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने बैट लगाकर गेंद रोकी और अंपायर धर्मेश भारद्वाज ने तुरंत ‘हिट द बॉल ट्वाइस’ देकर आउट दे दिया. मेघालय की अपील होते ही बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. 

MCC के नियम 34.1.1 में कहा गया है कि अगर गेंद प्ले में है और स्ट्राइकर के शरीर या बैट से लगने के बाद जानबूझकर वह दूसरी बार बैट या शरीर (सिवाय उस हाथ के जो बैट नहीं पकड़े हो) से गेंद को मारता है, और यह फील्डर के गेंद छूने से पहले होता है, तो उसे ‘हिट द बॉल ट्वाइस’ आउट दिया जाएगा. सिवाय उस स्थिति के जब दूसरी बार गेंद को मारना सिर्फ विकेट बचाने के लिए किया गया हो. 

Advertisement


रणजी ट्रॉफी में इस तरह आउट होने का पिछला मामला 2005-06 में हुआ था, जब जम्मू-कश्मीर के कप्तान ध्रुव महाजन झारखंड के खिलाफ इसी तरह आउट हुए थे. उससे पहले सिर्फ तीन रणजी क्रिकेटर ऐसे आउट हुए थे. आंध्र के के बावन्ना (1963-64), जम्मू-कश्मीर के शाहिद परवेज (1986-87) और तमिलनाडु के आनंद जॉर्ज (1998-99).

मंगलवार को लामाबम ने 20 गेंदों का सामना किया और वह 0 पर आउट हुए. मैच में मणिपुर मेघालय को 88 रन की बढ़त दे बैठा. मणिपुर अब इस मैच से ड्रॉ निकालने की कोशिश करेगा, उसके पास एक अंक भी प्लेट फाइनल के लिए टॉप 2 में जगह पक्की करने के लिए पर्याप्त होगा. वैसे क्रिकेट में कोई भी ख‍िलाड़ी 9 तरीके से आउट हो सकता है.  

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement